Motorola E13: फ्लिपकार्ट दे रही हैं आपको इस फोन पर 40% तक की छूट, केवल 6,499 रुपए में लेजाए अपने घर 

Motorola E13: फ्लिपकार्ट दे रही हैं आपको इस फोन पर 40% तक की छूट, केवल 6,499 रुपए में लेजाए अपने घर 
Share this News to Your Friends

आज नया साल हैं और नए साल के मौके पर आपको फ्लिपकार्ट  Motorola E13 में एक शानदार ऑफर दे रही हैं। फ्लिपकार्ट से अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 40% तक की छूट मिलती है। 

अगर आप कम बजट में एक अच्छा फ़ोन खरीदना चाहते हैं तो Motorola E13 को खरीद सकते है। ये फ़ोन आपको फ्लिपकार्ट से बहुत ही कम बजट में मिल जाएगा। इस फ़ोन में बहुत से एडवांस और मॉडर्न फीचर्स हैं। जो इस फ़ोन को स्पेशल बनाते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इस शानदार फ़ोन के बारे में।  

मोटोरोला E13 स्पेसिफिकेशन 

Feature/DetailDescription
New Year Offer on FlipkartGet up to 40% discount on the Motorola E13.
Variants & Prices– 2GB RAM + 64GB Storage: ₹5,999 on Flipkart.<br> – 4GB RAM + 64GB Storage: ₹6,499 on Flipkart.
Regular PriceTypically priced around ₹10,999, but available for ₹6,499 due to the Flipkart offer.
Display6.5-inch IPS LCD display with a resolution of 720×1600 pixels, 270 PPI, and 60Hz refresh rate.
Battery5000mAh battery; charges fully in about 2 hours; USB Type-C charger (10W).
ProcessorPowered by Unisoc T606 processor; not compatible with 5G networks.
FeaturesBluetooth, Wi-Fi, FM radio, recording, USB Type-C 2.0, OTG, dual SIM (nano), water-resistant design.
Camera13MP wide-angle primary camera with LED flash; supports Full HD @30fps video recording.
Color OptionsCosmic Black, Creamy White, and Aurora Green.
Competitors in IndiaCompetes with Infinix Smart 7, Redmi 12C POCO C55, and Samsung Galaxy F04 in terms of features & price.
Motorola E13

जाने भारत में मोटोरोला E13 की कीमत

भारत में इस Motorola E13 की कीमत इसके वेरिएंट के अकॉर्डिंग हैं। इसके एक वेरिएंट में आपको 2 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती हैं जिसकी भारत में कीमत फ्लिपकार्ट पर 5,999 रुपए रखी गई है। 

अब बात करते हैं इसके दूसरे वेरिएंट की तो इस वेरिएंट में आपको 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती हैं। इसके साथ ही भारत में इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 6,499 रुपए रखी गई है।

Motorola E13 New Year Offer 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Motorola E13 फ़ोन की कीमत भारत में लगभग 10,999 रुपए है। परन्तु अब आपको ये फ़ोन केवल 6,499 रुपए में मिल सकता हैं। दरसल फ्लिपकार्ट आपको इस फ़ोन पर 40% की छूट दे रहा है।  

Motorola E13

अगर आप इस स्मार्टफोन को अपने  Axis Bank Credit Card से खरीदते हैं तो आपको इस फ़ोन पर  325 रुपए का और ज्यादा डिस्काउंट मिल जाता हैं।  जिसके बाद आपको ये शानदार फ़ोन केवल 6,174 रुपए का पड़ जाएगा। इस ऑफर पर फ़ोन खरीदने पर आपके बहुत से पैसो की बचत हो सकती हैं।   

मोटोरोला E13 पर मिलती हैं  6.5 इंच का डिस्प्ले

कम्पनी ने Motorola E13 फ़ोन में बहुत ही शानदार डिस्प्ले ऑप्शन दिया हैं। इसमें आपको  6.5 इंच का डिस्प्ले मिलता हैं जो  IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन हैं। ये डिस्प्ले आपको  720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिलता हैं। अगर बात करे पिक्सल डेंसिटी की तो आपको 270 PPI पिक्सल डेंसिटी और 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता हैं।  

यह भी पढ़ें:- TVS Apache RTR 160 4V: अब 15 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर इस शानदार बाइक को ले जा सकते हैं घर, हर महीने देनी होगी 4,522 रुपये की EMI 

इतना ही नहीं इसमें आपको Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्प्ले का फीचर भी मिलता हैं। इन सभी फीचर के साथ ये फ़ोन बहुत ही स्मूथ चलता हैं।  

मोटोरोला E13 का तगड़ा बैटरी पैक 

अगर आप एक अच्छी बैटरी पैक और कम बजट का फ़ोन खरीदना चाहते हैं तो ये फ़ोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हैं। आपको इस फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा बैटरी पैक मिलता हैं। इस फ़ोन को चार्ज करने में  2 घंटे का समय लगता हैं और ये 100% तक चार्ज हो जाता हैं।  

इसके साथ ही फ़ोन को चार्ज करने के लिए आपको USB Type-C चार्जर मिलता हैं। जो 10W का हैं। अगर आप इस फ़ोन को एक बार चार्ज कर लेते हैं तो ये फ़ोन  7 घंटे से लेकर 8 घंटे लगतार इस्तेमाल किया जा सकता हैं।   

मोटोरोला E13 प्रोसेसर

कम्पनी ने इसके प्रोसेसर को ध्यान में रखते हुए इसमें ग्राहक के लिए Unisoc T606 का प्रोसेसर का फीचर डाला हैं। ये प्रोसेसर बहुत ही बढ़िया क्वालिटी की परफॉरमेंस देता हैं। परन्तु ये प्रोसेसर 5G नेटवर्क पर काम नहीं करता हैं।  

मोटोरोला E13 के एडवांस फीचर्स 

इस शानदार फ़ोन में आपको ब्लूटूथ, वाई-फाई, एफएम रेडियो, रिकॉर्डिंग, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी, डुअल सिम (नैनो-सिम, डुअल स्टैंड-बाय) और Water-resistant design जैसे फीचर्स मिलते हैं।    

मोटोरोला E13 में मिलता हैं क्वालिटी कैमरा

आपको इस फ़ोन में 13 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलता हैं वो भी एलईडी फ्लैशलाइट के साथ। इसके साथ ही आपको इसमें Full HD @30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी मिलता हैं वो भी Full HD @30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर के साथ। इस फ़ोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं Cosmic Black, Creamy White, और Aurora Green  

Motorola E13

मोटोरोला E13 के प्रतिद्वंद्वी

अपने शानदार फीचर के साथ ये फ़ोन भारत में Infinix Smart 7, Redmi 12C POCO C55,और Samsung Galaxy F04 से मुकाबला करता हैं। अपने शानदार फीचर और कीमत के साथ ये फ़ोन  सबको को बराबर की टक्कर देता हैं।  

यह भी पढ़ें:-TVS Apache RTR 160 4V New Year offer

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Motorola E13” के New Year Offer, फीचर्स, बैटरी, और इससे जुड़ी लगभग सारी जानकारी दे दी हैं। आशा करते हैं की आपको पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *