MG Astor में मिलता है 15.43 kmpl का माइलेज, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, खरीदने का यही हैं सही मौका

MG Astor में मिलता है 15.43 kmpl का माइलेज, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, खरीदने का यही हैं सही मौका
Share this News to Your Friends

Mg Astor एक बेहतरीन फीचर्स वाली गाडी हैं। अगर बात करे इसके डिज़ाइन की तो कम्पनी ने इसको सबसे अलग डिज़ाइन दिया हैं जो इसको बाकि गाड़ियों से अलग बनाता हैं। इसमें आपको आई-स्मार्ट 2.0, 80 कनेक्टेड फ़ीचर्स और जिओ का वॉइस रिकग्निशन सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।  

अपने फीचर्स और दमदार इंजन की वजय से ये एसयूवी भारत की लोकप्रिय गाड़ियों में शामिल हो रही हैं। इस गाडी में आपको कई वेरिएंट मिलते हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको Mg Astor Price और इसके साथ ही इसके फीचर्स के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं।  

Mg Astor Modern Features

इस शानदार कार में आपको बहुत से मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं। आपको इसमें सामने की तरफ वेंटिलेटेड सीट्स, और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही एमजी एस्टर में ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, आई-स्मार्ट 2.0, 80 कनेक्टेड फ़ीचर्स, और जिओ का वॉइस रिकग्निशन सिस्टम जैसे मॉडर्न फीचर्स भी मिलते हैं।  

अगर बात करे कनेक्टिविटी की तो इसमें आपको वायरलेस कनेक्टिविटी मिलती है। इतना ही नहीं इसमें  एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, और पैनॉरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  

Mg Astor Engine 

Mg Astor Price

कम्पनी ने इस कार में ग्राहकों के लिए दो इंजन दिए हैं। इसका पहला इंजन 1.3 लीटर टर्बोपेट्रोल इंजन हैं। ये इंजन 5,600 आरपीएम पर लगभग 138 बीएचपी की पावर देता हैं और 144 एनएम का पीक जनरेट करता हैं। इसके साथ ही इस इंजन में आपको  6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर भी मिलता हैं।  

अब बात करते हैं इसके दूसरे इंजन की इसका दूसरा इंजन 1.5 नेचुरली एस्पिरेटड है। ये इंजन 108 बीएचपी की पावर देता हैं और 4,400 rpm पर लगभग 144 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन में आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता हैं।

MG Astor Advance Features 

इस शानदार गाड़ी में आपको पर्सनल एआई असिस्टेंट और 14 ऑटोनोमस लेवल 2 जैसे फीचर्स मिलते हैं।  इसके साथ ही इसमें आपको एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंट सिस्टम यानी ADAS और कुछ सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। जैसे प्रीमियम इंटीरियर और पैनोरमिक सनरूफ। आपको बता दे की  पैनोरमिक सनरूफ ड्राइविंग को बेहतर बनाने के लिए होता हैं। 

Mg Astor Price

अगर बात करे इसकी कीमत की तो इसकी कीमत लगभग Rs. 9.98 लाख से लेकर Rs. 17.90 लाख तक रखी गयी है। इसकी ओन रोड कीमत क्या हैं वो आप नीचे पढ़ सकते हैं।  

Mg Astor on Road Price

एमजी एस्टर की ओन रोड क़ीमत कम्पनी ने करीब Rs. 9.98 लाख से लेकर  Rs. 17.90 लाख के बीच रखी हैं। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इसकी कीमत इसके चुने गए वेरीएंट्स पर आधारित होगी।

Mg Astor Mileage

एस्टर आपको बेतरीन माइलेज के साथ मिलती हैं। इसका माइलेज 14.34 से लेकर 15.43 किमी हैं जो प्रति लीटर पर आधारित है। अगर बात करे इसके मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की तो उसका माइलेज लगभग 15.43 किमी प्रति लीटर है। जबकि 14.82 किमी प्रति लीटर इसके ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज है।

Mg Astor Interior

एमजी एस्टर का इंटीरियर बहुत ही अद्भुत हैं। जब आप इस गाडी को देखोगे तो एक बार तो आपका मन इसे घर लेकर जाने का जरूर करेगा।  इसके इंटीरियर में आपको 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम मिलता हैं इसके साथ ही इसमें आपको ऐप्पल कारप्ले और ऐंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Mg Astor Price

इतना ही नहीं इसके इंटीरियर में आपको सात-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और तीन डैशबोर्ड थीम जैसे फीचर मिलते हैं।  इन सब के अलावा तीन स्टीयरिंग मोड्स के साथ साथ आपको  इले​क्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा भी एमजी एस्टर के इंटेरोर में मिलता हैं।  

Mg Astor Price in India With Variant

Automatic Version

VariantEngine SpecificationsTransmissionFuel TypeMileagePrice (Rs. Lakh)
Astor Select CVT (Base Model)1498 cc, AutomaticCVT (Continuous Variable Transmission)Petrol14.82 kmplRs. 13.98 Lakh
Astor Sharp Pro CVT1498 cc, AutomaticCVT (Continuous Variable Transmission)Petrol14.82 kmplRs. 15.68 Lakh
Astor Savvy Pro CVT1498 cc, AutomaticCVT (Continuous Variable Transmission)Petrol14.82 kmplRs. 16.58 Lakh
Astor Savvy Pro Sangria CVT1498 cc, AutomaticCVT (Continuous Variable Transmission)Petrol14.82 kmplRs. 16.68 Lakh
Astor Savvy Pro Sangria Turbo AT1349 cc, AutomaticAutomaticPetrol14.34 kmplRs. 17.90 Lakh

Petrol Version

VariantEngine SpecificationsTransmissionFuel TypeMileagePrice (Rs. Lakh)
Astor Sprint (Base Model)1498 cc, ManualManualPetrol15.43 kmplRs. 9.98 Lakh
Astor Shine1498 cc, ManualManualPetrol15.43 kmplRs. 11.68 Lakh
Astor Select1498 cc, ManualManualPetrol15.43 kmplRs. 12.98 Lakh
Astor Select CVT1498 cc, AutomaticAutomaticPetrol14.82 kmplRs. 13.98 Lakh
Astor Sharp Pro1498 cc, ManualManualPetrol15.43 kmplRs. 14.41 Lakh
Astor Sharp Pro CVT1498 cc, AutomaticAutomaticPetrol14.82 kmplRs. 15.68 Lakh
Astor Savvy Pro CVT1498 cc, AutomaticAutomaticPetrol14.82 kmplRs. 16.58 Lakh
Astor Savvy Pro Sangria CVT1498 cc, AutomaticAutomaticPetrol14.82 kmplRs. 16.68 Lakh
Astor Savvy Pro Sangria Turbo AT1349 cc, AutomaticAutomaticPetrol14.34 kmplRs. 17.90 Lakh

Mg Astor Black Edition 

आपकी जानकारी के लिए बता दे एमजी एस्टर ब्लैक एडिशन में आपको 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं। इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया हैं। इसका ये इंजन 138 बीएचपी की पावर देने में सक्षम हैं और इसके साथ ही ये 220 एनएम का टॉर्क भी पैसा कर सकता हैं।  अगर बात करे इसके केबिन की तो इसमें आपको ऑल-ब्लैक थीम दिखाई देगी। 

यह भी पढ़ें:- Maruti Suzuki S Presso: मारुती की इस कार में मिलते हैं आपको 6 वेरिएंट्स, जाने क्या हैं कीमत

इसके साथ ही गाडी को स्पोर्टी लुक देने के लिए लाल रंग का इस्तेमाल भी किया गया हैं। इसकी सीट अपहोल्स्ट्री में लाल रंग और स्टीयरिंग व्हील की सिलाई में भी स्पोर्टी लाल रंग का इस्तेमाल किया गया हैं। इसके साथ ही इसमें आपको और भी बहुत से फीचर्स मिलते हैं। जैसे :- 

  •  10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
  •  डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  •  इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

आज की इस पोस्ट में हमने आपको Mg Astor Price के बारे में जानकरी दी हैं। उम्मीद हैं की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *