Maruti Suzuki S Presso: मारुती की इस कार में मिलते हैं आपको 6 वेरिएंट्स, जाने क्या हैं कीमत

Maruti Suzuki S Presso: मारुती की इस कार में मिलते हैं आपको 6 वेरिएंट्स, जाने क्या हैं कीमत
Share this News to Your Friends

मारुति कंपनी ने अपनी नई कार “Maruti Suzuki S Presso” को इंडियन मार्केट में पेश किया है। एस प्रेसो कार अपने कातिलाना लुक, नये फीचर, और शानदार माइलेज के साथ बाजार में तहलका मचाने वाली है। मारुति सुजुकी एस प्रेसो को सीएनजी ऑप्शन में भी पेश किया गया है। आपको मारुति एस प्रेसो में 6 वेरिएंट्स में मिलने वाले है।

जिसमे मारुति सुजुकी एलएक्सआई ,एस प्रेसो स्टैंडर्ड, वीएक्सआई और वीएक्सआई+ वीएक्सआई वेरिएंट्स शामिल है। आपको मारुति सुजुकी एस प्रेसो 6 कलर ऑप्शन में मिलेगी। अगर आप अच्छी कीमत में कार ख़रीदना चाहते है तो ये आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। आज हम आपको इस पोस्ट में “Maruti Suzuki S Presso” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। 

Overview of Maruti Suzuki S Presso Car

spectDetails
Price in IndiaBase Model: Starts at INR 4.27 Lakhs
Top Model: Goes up to INR 6.12 Lakhs
On Road PriceStarts at INR 4.26 Lakhs, up to INR 6.12 Lakhs (ex-showroom)
Offers available, potential savings up to INR 42,000
Interior 360 ViewExplore the car through a 360-degree view on the official website
SpecificationsEngine: 1.0L Petrol
Power: 68 PS, Torque: 89 Nm
Transmission: 5-speed manual (standard), AMT optional
CNG Kit option available in certain variants
Features– Apple CarPlay and Android Auto
– 7-inch Infotainment System
– Digital Instrument Cluster
– Front Power Windows, Keyless Entry
– Safety Features: ABS, EBD, Dual Airbags (standard)
Colors AvailableSolid Fire Red, Metallic Granite Grey, Pearl Starry Blue
Solid Sizzle Orange, Metallic Silky Silver, Solid White
Variants and Prices– Maruti Suzuki S Presso Lxi: INR 5.01 Lakhs
– Maruti Suzuki S Presso Vxi: INR 5.21 Lakhs
MileagePetrol (MT): Standard, LXI – 24.12 km/l
Petrol (MT): VXI and VXI+ – 24.76 km/l
Petrol (AMT): VXI (O) and VXI+ (O) – 25.30 km/l
CNG: All Variants – 32.73 km/kg

Maruti Suzuki S Presso Price In India 

भारत में मारुति एस प्रेसो बेस मॉडल की क़ीमत 4.27 लाख से शुरू होती है। इसके टॉप मॉडल की क़ीमत  6.12 लाख तक जाती है।

Maruti Suzuki S Presso on Road Price

आपको बता दे की मारुती सुजूकी एस प्रेसों की ओन रोड कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है और 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। मारुति एस प्रेसो में कम्पनी ऑफर भी पेश कर रही है। जिसके चलते आपको इस कार पर 42,000 रुपये तक की बचत मिल सकती है। 

Maruti Suzuki S Presso Interior 360 View

Maruti Suzuki S Presso

अगर आप मारुती सुजूकी एस प्रेसों को एंगल 360 डिग्री व्यू के साथ देखना चाहते है तो अपने फ़ोन में आप कार देखो साइट के जरिये देख सकते है। बिना शोरूम जाए कार के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक की पूरी डेटल आपको यहाँ मिलेगी। 

Maruti Suzuki S Presso Specification

मारुति एस प्रेसो में इंजन की बात करे तो इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार में यह इंजन 68 पीएस की पावर के साथ 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में इंजन के साथ साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स को ऑप्शन रखा गया है। 

कंपनी ने कार में  इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया है। सीएनजी मोड में कार का पावर आउटपुट 56.69 पीएस और 82.1 एनएम दिया गया है। साथ में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Maruti Suzuki S Presso Feature 

अब आपको मारुति एस प्रेसो के फीचर के बारे में बताते है। कार में आपको एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो  लैस 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और एस प्रेसो में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिये गए है। और इसमें आपको फ्रंट पावर विंडो और कीलैस एंट्री साथ में एएमटी वेरिएंट में स्टेबिलिटी प्रोग्राम ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। मारुति में नया केबिन एयर फिल्टर भी दिया है। 

कम्पनी ने कार में फीचर्स के साथ साथ सेफ्टी फीचर भी दिए है। इस कार में सभी वेरिएंट्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एबीएस इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन ईबीडी और ड्राइवर एयरबैग, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और  रियर पार्किंग सेंसर साथ में स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। आपको बता दे की इसके टॉप वेरिएंट में  फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेन्शनर  और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह फीचर्स दूसरे वेरिएंट में ऑप्शनल दिए गए हैं।

Maruti Suzuki S Presso

मारुती सुजुकी एस प्रेसों में छह कलर ऑप्शंस दिए गए है। जिसमे आपको सॉलिड फायर रेड, मेटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, पर्ल स्टैरी ब्लू और सॉलिड सिज़ल ऑरेंज, मेटेलिक सिल्की सिल्वर और सॉलिड व्हाइट जैसे कलर मिलते है

Maruti Suzuki S Presso Lxi

मारुति एस प्रेसो एलएक्सआई कार के बारे में बात करे तो नई दिल्ली में मारुति एस प्रेसो एलएक्सआई की कीमत 5.01 लाख रूपये रखी गयी है। इस कार के स्पेसिफिकेशन के बारे आपको बता दे की कार में मैन्युअल  ट्रांसमिशन के साथ 998 cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 65.71bhp@5500rpm की पावर और 89nm@3500rpm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

यह भी पढ़ें:- Mahindra XUV 200 SUV अपनी खतरनाक लुक और फीचर्स से देगी Tata Nexon तक को मात। 

Maruti Suzuki S Presso Vxi

मारुति एस प्रेसो वीएक्सआई की नई दिल्ली में कीमत 5.21 लाख रूपये है। मारुति एस प्रेसो वीएक्सआई के स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको जानकारी देते है। इस कार में आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 998 cc का इंजन दिया गया है। यह  998 cc का इंजन  65.71bhp@5500rpm की पावर और 89nm@3500rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Maruti Suzuki S Presso Mileage

Fuel TypeVariantMileage (km/l)
Petrol (MT)Standard, LXI24.12
Petrol (MT)VXI and VXI+24.76
Petrol (AMT)VXI (O) and VXI+ (O)25.30
CNGAll Variants32.73 (km/kg)

आज की इस पोस्ट में हमने  आपको “Maruti Suzuki S Presso” के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। आशा करते है की आपको दी गयी पूरी जानकारी पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *