Mahindra Thar: अपनी कातिल लुक और एडवांस फीचर्स के साथ महिंद्रा थार देती हैं शानदार माइलेज।  

Mahindra Thar: अपनी कातिल लुक और एडवांस फीचर्स के साथ महिंद्रा थार देती हैं शानदार माइलेज।  
Share this News to Your Friends

Mahindra Thar भारतीय बाजार में नये नये फीचर के साथ लॉन्च हुई है। नई थार में अब पहले से कई ज्यादा फीचर्स दे दिए गए हैं। इनमें फ्रंट पावर विंडो, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल मिरर, टिल्ट स्टीयरिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो फोन कंट्रोल्स और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है। 

थार के नए वैरिएंट की डिलिवरी 14 जनवरी 2023 से शुरू हुई थी।आज इस पोस्ट में आपको “Mahindra Thar” के बारे में पूरी जानकारी वाले है। 

Mahindra Thar Price

भारतीय बाजार में महिंद्रा थार बेस मॉडल की क़ीमत Rs.10.98 लाख से शुरू होती है। जबकि इसके टॉप मॉडल की क़ीमत Rs.16.94 लाख रूपये एक्स-शोरूम तक जाती है।  

महिंद्रा थार 4×4 कीमत

थार एक एसयूवी है। जिसे डीजल में 1497 सीसी और 2184 सीसी के साथ और 1997 cc पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। थार की ऑन रोड क़ीमत दिल्ली में 1497सीसी डीज़ल की कीमत 13.15  से 14.90 लाख और पेट्रोल 17.59 से 20.37 लाख  रूपये है। 

महिंद्रा थार की ऑन रॉड कीमत 

महिंद्रा थार की नई दिल्ली में ऑन रॉड कीमत 16.94 लाख रूपये है। यह एक शानदार कार हैं। जो अपने दमदार फीचर्स और डिज़ाइन से सबको अपनी और आकर्षित करती हैं।  

महिंद्रा थार 5 डोर के साथ 

आज सब ये बात जानते है की इंडियन मार्केट में Mahindra Thar का कितना क्रेज है। अब इस ऑफ रोड एसयूवी को टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी ने भी अपनी जिम्नी पेश कर दी है। जो कि 5 डोर के साथ आई है। ऐसे में महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपनी थार को 5 डोर ऑप्शन में पेश करने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें:- TVS Apache RTR 160 4V: अब 15 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर इस शानदार बाइक को ले जा सकते हैं घर, हर महीने देनी होगी 4,522 रुपये की EMI 

 लेकिन थार 3 डोर के साथ आती है, जिसमें बूट स्पेस काफी कम है। महिंद्रा थार 5 डोर की टेस्टिंग चल रही है। यह एसयूवी अब बेहतर स्पेस और फीचर्स के साथ आने वाली है। महिंद्रा थार को लेकर लोगों में जदरदस्त क्रेज है और हाल ही में कंपनी ने इसका सस्ता वेरिएंट थार रियर व्हील ड्राइव लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है।

Mahindra Thar

अपकमिंग महिंद्रा थार 5 डोर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर ऍम स्टैलियन टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर ऍमहैवक टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 152 बीएचपी पावर के साथ ही 320 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 

5 दरवाजों वाली थार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क के साथ कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेंगे। थार 5 डोर में भी 4X4 ड्राइव देखने को मिलेंगे। थार 5 डोर को मौजूदा 3 डोर के मुकाबले 2 और 3 लाख रुपये ज्यादा की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

महिंद्रा थार शानदार माइलेज के साथ  

महिंद्रा थार मैनुअल डीजल वेरिएंट का दमदार माइलेज 15.2 किमी/लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 15.2 किमी/लीटर है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 15.2 किमी/लीटर है।

महिंद्रा थार का कॉन्फ़िगरेशंस  

Feature/SpecificationDescription
Mahindra Thar Base Model PriceStarts at Rs. 10.98 lakhs (ex-showroom)
Mahindra Thar Top Model Price– AX (O) RWD-Diesel MT- Hard top: Rs. 9.99 lakhs LX RWD-Diesel MT-Hard top: Rs. 10.99 lakhsLX RWD-Petrol AT-Hard top: Rs. 13.49 lakhs (all ex-showroom)
Engine VariantsDiesel engines: 1497cc, 2184cc Petrol engine: 1997cc
On-Road PricesDelhi: 1497cc Diesel engine: Rs. 13.15 – 14.90 lakhs 2184cc Diesel engine: Rs. 17.59 – 20.37 lakhs (approx.)
MileageManual Diesel: 15.2 km/lManual Petrol: 15.2 km/l Automatic Petrol: 15.2 km/l
New FeaturesFront power windows, electric adjustable mirrors, tilt steering, height-adjustable driver seat, steering-mounted audio phone controls, cruise control, etc.
Safety FeaturesDual airbags, ABS with EBD, brake assist, rollover cage, panic braking signal, anti-theft alarm, passenger airbag deactivation switch, ESP with roll-over mitigation, etc.
Upcoming 5-Door VariantExpected engines: 2.0L mStallion Turbo Petrol, 2.2L mHawk Turbo DieselPower: 152 BHP with 320 Nm torque Expected 6-speed manual and automatic transmissions
Mahindra Thar Rear Wheel DriveRecently launched with a starting price of Rs. 6 lakhs (ex-showroom)
Mahindra Thar
Mahindra Thar

महिंद्रा थार का टॉप मॉडल प्राइस  

AX (O) RWD-Diesel MT- Hard top9.99 लाख रुपये
LX RWD-Diesel MT-Hard top10.99 लाख रुपये
LX RWD-Petrol AT-Hard top13.49 लाख रुपये
Mahindra Thar

 महिंद्रा थार का दमदार इंजन 

कंपनी ने महिंद्रा थार आरडब्लूडी को  D117 CRDe इंजन साथ लॉन्च किया है। जो 117 BHP का पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। 

mStallion 150 TGDi इंजन के साथ एक पेट्रोल इंजन भी है जो 150 बीएचपी और 320बी.एच.पी टॉर्क जेनरेट करता है और इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। महिंद्रा थार आरडब्लूडी वैरिएंट दो नए कलर ऑप्शन ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट में उपलब्ध है। 

महिंद्रा थार के शानदार फीचर्स 

नई Mahindra Thar अब नये नये फीचर्स और कई सुविधाओं और उपकरणों से भरी हुई है। नई महिंद्रा थार की फीचर्स की बात करे तो फॉलो-मी-होम फ़ंक्शन के साथ हेडलैंप यूनिट, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, रिमोट कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, 7-इंच टचस्क्रीन शामिल हैं। 

नेविगेशन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर एमआईडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मैकेनिकल और ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, ड्रेन प्लग के साथ धोने वाला फर्श हटाने वाले दरवाजे और बहुत कुछ है। 

यह भी पढ़ें:- Honda SP 125: बेहतरीन डिजाइनिंग और दमदार इंजन वाली इस बाइक को 3,018 रुपये की मंथली ईएमआई पर ले जा सकते हैं घर

नए महिंद्रा थार में सुरक्षा सुविधाओं के साथ डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, और ब्रेक असिस्ट, रोल केज, पैनिक ब्रेकिंग सिग्नल, एंटी थेफ्ट अलार्म, पैसेंजर एयरबैग डिएक्टिवेशन स्विच और रोल ओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी शामिल हैं। 

आशा करते हैं की आपको “Mahindra Thar” की ये जानकारी पसंद आई होगी।  

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *