Mahesh Bhatt की पहली पत्नी Kiran Bhatt: प्यार, धोखा और अलगाव की कहानी

Mahesh Bhatt की पहली पत्नी Kiran Bhatt: प्यार, धोखा और अलगाव की कहानी
Share this News to Your Friends

Mahesh Bhatt: कल आलिया भट्ट का जन्मदिन था और उनके जन्मदिन पर बाकि सेलिब्रिटी की तरह ही महेश भट्ट ने भी आलिया को जन्मदिन की बधाई की और उसकी तारीफ भी की। आपको बता दे की महेश भट्ट आलिया के पिता है।  इसके साथ ही ये बहरत के जाने माने निर्देशक, निर्माता और लेखक भी हैं।  इन्होने बहुत सी फिल्मो में काम किया हैं। महेश हमेशा विवाद में रहते हैं। 

 महेश भट्ट की लव लाइफ के हमेशा चर्चे रहते हैं। इनकी personality लोगो के सामने रिश्तो के मामले में बिलकुल भी अच्छी नहीं हैं।  कुछ सूत्रों का मानना हैं कि ये बहुत सी हीरोइन की जिंदगी खराब कर चुके हैं। इनकी एक फोटो भी वायरल हुई थी जो इनकी बेटी पूजा भट्ट के साथ थी। ये अपनी बेटी को गोद में बिठाकर किस कर रहे हैं। जिसे जनता ने बिलकुल भी पसंद नहीं किया। चलिए विस्तार से जानते हैं कि Mahesh Bhatt और उनकी निजी जिंदगी के बारे में।  

Mahesh Bhatt Bio 

AttributeInformation
Full NameMahesh Bhatt
Date of BirthSeptember 20, 1948
Age75 years
OccupationFilm Director, Producer, Screenwriter
SpouseSoni Razdan (Second Wife), Kiran Bhatt (First Wife)
ChildrenPooja Bhatt (from Kiran Bhatt), Alia Bhatt and Shaheen Bhatt (from Soni Razdan)
Net WorthApproximately $50 million (as of 2022)
ControversiesControversial personal life and relationships – Allegations of negatively impacting the lives of some actresses
Other InformationFounded production house Vishesh Films – Known for addressing taboo subjects in his films

Mahesh Bhatt Age

महेश भट्ट की उम्र 75 साल हो गई हैं। इनका जन्म 20 सितम्बर 1948 को हुआ था। 

Mahesh Bhatt Wife

महेश भट्ट ने साल 1986 में सोनी राजदान से शादी की थी। आपको बता दे की सोनी राजदान भट्ट महेश की दूसरी पत्नी हैं। इन्होने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना शादी की थी जिसके लिए इन्होने इस्लाम धर्म अपना लिया था। इन दोनों की दो बेटियाँ हैं। जिनका नाम शाहीन और आलिया भट्ट हैं। सोनी राजदान एक ब्रिटिश एक्टर्स हैं और हिंदी फिल्मो direct करती हैं। 

Mahesh Bhatt First Wife  

महेश भट्ट की पहली पत्नी का नाम किरण भट्ट हैं ये नाम महेश भट्ट ने उनका शादी के बाद रखा था। किरण भट्ट का असली नाम  लॉरेन ब्राइट हैं।  किरण भट्ट और महेश की शादी 20 साल की उम्र में हुई थी। महेश और किरण के दो बच्चे हैं।  इनकी बेटी का नाम पूजा भट्ट हैं और बेटे का नाम राहुल भट्ट हैं। परन्तु दो बच्चे होने के बाद महेश ने 1986 में आलिया की माँ से शादी कर ली थी। ऐसा कहा जाता हैं की  रिश्तो को लेकर विवाद में रहना महेश भट्ट का चाइल्डहुड ट्रॉमा हैं। 

मीडिया की जानकरी के अनुसार, महेश की मां का नाम शिरीन मोहम्मद अली था जो की एक मुस्लिम थी और इनके पिता का नाम नानाभाई भट्ट था वो एक हिंदू थे साथ ही गुजराती और हिंदी फिल्मों के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। कहा जाता हैं की महेश के पिता ने उनकी माँ से कभी शादी नहीं की थी। ये भी कहा जाता हैं की महेश के रिपोर्ट कार्ड में भी उनके मामा ही सिग्न किया करते थे। 

Mahesh Bhatt Relationships

महेश भट्ट सबसे पहले किरण भट्ट उर्फ लॉरेन ब्राइट के प्यार में पड़े और उनसे शादी कर ली। इन दोनों की एक साल के बाद एक बेटी हुई, परन्तु महेश पत्नी को छोड़ परवीन बाबी के प्यार में पड़ गए और उस समय परवीन बाबी भी खुद को अकेला समझती थी। 

क्योकि उस वक्त परवीन ने कबीर बेदी को छोड़ा था।  कुछ समय तक परवीन और महेश का रिश्ता चला परन्तु फॉर उन्होंने परवीन बाबई को छोड़ दिया और अपनी पत्नी किरण भट्ट के पास फिर से आ गए। जिसके किरण भट्ट और महेश को एक बेटा हुआ परन्तु महेश ने 1986 में सोनी राजदान से किरण को तलाक दिए बिना शादी कर ली। जिसके लिए उन्होंने सलाम धर्म अपनाया था।  

Mahesh Bhatt Daughter

महेश भट्ट की तीन बेटियां हैं। उनकी सबसे बड़ी बेटी पूजा भट्ट हैं जो उनकी पहली पत्नी से उन्हें हुई थी। उनकी दो बेटिया उन्हें दूसरी पत्नी सोनी राजदान से हुई। जिनका नाम आलिया और शाहीन हैं।  

Pooja Bhatt and Mahesh Bhatt

Mahesh Bhatt
Source: Hindustaantimes

पूजा भट्ट और महेश भट्ट का रिश्ता बाप बेटी का हैं। कुछ लोग पूजा भट्ट को महेश भट्ट की पत्नी समझते हैं। दरसल इनकी एक फोटो वियल हुई थी जिसमे ये एक दूसरे को लिप्स पर किस कर रहे थे और पूजा अपने पिता की गोद में बैठी थी। जिसके बाद लोगो ने इस बात पर नाराजगी जताई। 

Mahesh Bhatt Net Worth

महेश भट्ट के पास कुल  373 करोड़ यानी 3.73 अरब रुपये की सम्पति है। वे एक साल में 36 करोड़ रुपये तक की कमाई करते हैं। इनका एक महेश भट्ट ‘प्रोडक्शन हाउस भी हैं जिसका नाम विशेष फिल्म्स हैं ये उसके सह-मालिक हैं। 

Read More:- थ्री इडियट के किरदार Sonam Wangchuk क्यों कर रहे है Sixth Schedule की मांग 

Mahesh Bhatt Movies

YearMovie TitleRole
1982ArthDirector
1984SaaranshDirector
1986NaamDirector
1989DaddyDirector
1990AwaargiDirector
1991SadakDirector
1993Hum Hain Rahi Pyar KeDirector
1994GumrahDirector
1995NaajayazDirector
1996ChaahatDirector
1997TamannaDirector
1998DuplicateDirector
1999ZakhmDirector
2001KasoorProducer
2002RaazProducer
2002JismProducer
2003FootpathProducer
2003MurderProducer
2005RogProducer
2005ZeherProducer
2006GangsterProducer
2006Woh LamheProducer
2006AwarapanProducer
2007DhokhaDirector
2008JannatProducer
2010CrookProducer
2012Jannat 2Producer
2012Raaz 3Producer
2012Jism 2Producer
2012Blood MoneyProducer
2013Murder 3Producer
2014CityLightsProducer
2014KhamoshiyanProducer
2015Mr. XProducer
2015Hamari Adhuri KahaniProducer
2016Raaz RebootProducer
2017Begum JaanProducer
2019JalebiProducer
2020Sadak 2Director/Producer
2020Murder 2Producer

आज की इस पोस्ट में हमने आपको Mahesh Bhatt और उनकी निजी जिंदगी के बारे में कुछ रोचक बाते बताई हैं। आशा हैं की आपको पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *