Jaya Bachchan Age: अनंत राधिका के प्री वेडिंग में Jaya Bachchan ने पैपराजी को देखकर हिलाया हाथ

Jaya Bachchan Age: अनंत राधिका के प्री वेडिंग में Jaya Bachchan ने पैपराजी को देखकर हिलाया हाथ
Share this News to Your Friends

Jaya Bachchan Age: जया बच्चन अपने समय की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक थीं। इन्होने अपने करियर में कई सुपरहिट और आइकाॅनिक फिल्में दी हैं। जया को कई बड़े अवाॅर्ड से सम्मानित भी किया गया है। अभिनय के अलावा जया बच्चन ने पॉलिटिक्स में भी अपनी पहचान बनाई है। जया बच्चन आज कल सुर्खियों बटोर रही है। 

जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अनंत राधिका के प्री वेडिंग कार्यक्रम में जया ने पैपराजी को देखकर हाथ हिलाया। और अभिनेत्री ने कैमरे को देखकर एक प्यारी सी मुस्कान भी दी। जो पैपराजी को देखकर नापसंदगी और नाराजगी जताती थी। आज की इस पोस्ट में हम आपको “Jaya Bachchan Age” के बारे में जानकारी देने वाले है। 

 Jaya Bachchan Biography 

CategoryDetails
Full NameJaya Bachchan
OccupationActress, Politician
Birth DateApril 9, 1948
Birth PlaceJabalpur, Madhya Pradesh, India
Jaya Bachchan Age75 years old
Height5 feet 2 inches
WeightApproximately 60 kilograms
Eye ColorBlack
Hair ColorBlack
SpouseAmitabh Bachchan (m. 1973)
Children– Abhishek Bachchan (son)
– Shweta Bachchan Nanda (daughter)
ParentsFather: Tarun Kumar Bhaduri
Mother: Indira Bhaduri
SiblingsSister: Rita Verma
EducationGraduated from Film and Television Institute of India, Pune
AwardsVarious accolades for acting
Net Worth₹1,63,56,190 (as per media reports)
Jaya Bachchan Age

Who is Jaya Bachchan?

Jaya Bachchan Age: जया बच्चन हिंदी सिनेमा की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं। पहले इनका नाम जया भादुड़ीजया था। जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल, 1948 को जबलपुर, मध्य प्रदेश में हुआ है। जया बच्चन एक बंगाली हिन्दू परिवार से सम्बन्ध रखती हैं। उनके पिता का नाम तरुण कुमार भादुड़ी है। जया के पिता एक लेखक थे। और माता का नाम इंदिरा भादुड़ी है। उनकी एक बहन का नाम रीता वर्मा है। इनकी शादी बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ हुई है। इनके दो बच्चे है। अभिनेता अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा है। 

जया बच्चन की शिक्षा की बात करे तो इन्होने अपनी स्कूलिंग शिक्षा भोपाल से प्राप्त की थी। उन्होंने  अपनी स्नातक की पढ़ाई के लिए पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन ऑफ इंडिया नाम के कॉलेज में एडमीशन लिया। यहाँ जया को उनकी पढ़ाई के दौरान बेस्ट इंडिया एनसीसी कैडेट पुरस्कार मिला था। जो कि 1966 में गणतंत्र दिवस समारोह में दिया गया था।

Jaya Bachchan Young

Jaya Bachchan Age 

Jaya Bachchan Age: अभिनेत्री जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल, 1948 को हुआ था। जया बच्चन की उम्र 75 साल है। 

Jaya Bachchan Height, 

अभिनेत्री जया बच्चन हाइट 5 फुट 2 इंच है। इनका वजन लगभग 60 किलोग्राम है। और इनकी आँखों का रंग काला है। बालो का रंग भी काला है। 

Jaya Bachchan Current News

अभिनेत्री जया बच्चन आज कल चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो अनंत राधिका के प्री वेडिंग कार्यक्रम की है। जिसमें अभिनेत्री ने पैपराजी को देखकर हाथ हिलाया। यही नहीं अभिनेत्री ने कैमरे को देखकर एक प्यारी सी मुस्कान भी दी। क्योंकि पैपराजी के सामने पोज देने में नापसंदगी और अक्सर उनकी उपस्थिति पर नाराजगी जताने वाली जया बच्चन ने इस बार अपने अलग व्यवहार से सभी का ध्यान खींचा।अभिनेत्री का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

Jaya Bachchan Husband 

जया बच्चन के पति बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन है। जया बच्चन ने 3 जून, 1973 को बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन से शादी की थी। दोनों की शादी बेहद ही सिंपल तरीके से हुई थी। दोनों की मुलाकात 1971 में आई ऋषिकेष मुखर्जी की फिल्म गुड्डी में हुई थी। जया पहली ही मुलाकात में अमिताभ को दिल दे बैठी थी। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन हैं।

अमिताभ बच्चन का नाम फेमश अभिनेता में सुमार है। इन्होने अनगिनत फिल्मो में काम किया है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने कई फिल्मो में काम किया है। जिसमे से कुछ फिल्मे जैसे बंसी बिरजू, जंजीर, चुपके चुपके, अभिमान, एक नजर, मिली, शोले, सिलसिला और कभी खुशी कभी ग़म आदि है। एक्टर अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ 273 करोड़ 74 लाख 96 हजार 590 रुपये है। 

Jaya Bachchan Son

जया बच्चन के बेटे का नाम अभिषेक बच्चन है। जो बॉलीवुड एक्टर हैं। अभिषेक बच्चन की शादी बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से हुई है। उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है। अभिषेक बच्चन ने कई फिल्मो में काम किया है। बंटी और बबली से यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिर तो मानो अभिषेक की किस्मत चमक उठी। उन्होंने सरकार, दस, ब्लफमास्टर, कभी अलविदा ना कहना, धूम 2, गुरु, सरकार राज, दोस्ताना, पा, बोल बच्चन, धूम 3, हैप्पी न्यू ईयर जैसी हिट फिल्में दी हैं।

पा मूवी के लिए अभिषेक को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। अभिषेक को असली पॉपुलैरिटी ओटीटी से मिली है। साल 2020 में आई अभिषेक की पहली ओटीटी फिल्म लूडो को लोगों ने खूब पसंद किया था। अभिषेक की पहली वेब सीरीज ब्रीथ भी रिलीज हुई है। इसमें अभिषेक के अभिनय को सबसे ज्यादा सराहा गया। 

Jaya Bachchan Daughter 

जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा है। श्वेता फिल्मों से दूर हैं। श्वेता की शादी कपूर परिवार के बेटे निखिल नंदा हुई है। श्वेता एवं निखिल को दो बच्चे हैं। इन दोनों बच्चों के नाम नव्या नवेली एवं अगस्त्य नंदा है। 

Jaya Bachchan Net Worth 

जया बच्चन की कुल नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 करोड़ 63 लाख 56 हजार 190 रुपये है। 

Read More:- Taapsee Pannu अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ करने जा रही है शादी 

Jaya Bachchan Movies 

YearMovie Title
1971Guddi
1973Abhimaan
1975Sholay
1975Chupke Chupke
1976Mili
1978Silsila
1981Kaala Patthar
1981Silsila
1982Shaukeen
1998Hazaar Chaurasi Ki Maa
2001Kabhi Khushi Kabhie Gham
2003Kal Ho Naa Ho
2005Laaga Chunari Mein Daag
2018Helicopter Eela
Jaya Bachchan Age

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Jaya Bachchan Age” के बारे में जानकारी दी है। आशा है की आपको जानकारी पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *