Jaipur News: प्रेशर कुकर के फटने से एक महिला की दर्दनाक मौत

Jaipur News: प्रेशर कुकर के फटने से एक महिला की दर्दनाक मौत
Share this News to Your Friends

Jaipur News: जयपुर में आज प्रेशर कुकर के फटने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। कुकर फटने का धमाका इतना ज़ोरदार था कि 200-300 मीटर दूर तक के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। घटना आज सुबह 11 बजे झोटवाड़ा क्षेत्र की हैं ।

झोटवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार “आज सुबह 11 बजे 72 भोमिया नगर की रहने वाली किरण कंवर (47) पत्नी राजकुमार सिंह खाना बना रही थीं। उसी समय प्रेशर कुकर फट गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी | ब्लास्ट की वजस से किरण के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आयी। फ्रेशर कुकर के टुकड़े उनके चेहरे और शरीर में अंदर तक घुस गए और उनका चेहरा पूरा जल गया। हादसे के समय घर पर किरण के अलावा कोई नहीं था ।

मोहल्ले वालो के अनुसार – Jaipur News in hindi

मोहल्ले वालो ने बताया ब्लास्ट की आवाज सुनकर पुरे मोहल्ले के लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आये, लेकिन किरण कंवर के घर से कोई नहीं निकला। कॉलोनी के लोगों ने किरण के घर पर जाकर उनकी खैरियत के लिए आवाज दी लेकिन घर के अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर कॉलोनी की एक महिला अंदर घुसी। किचन में किरण को गिरा हुआ पाया । महिला के घबराकर चिल्लाने पर कॉलोनी के बाकि लोग भी अंदर पहुंचे जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

jaipur pressure cooker blast incident
kiran jaipur news

चेहरा पूरा जल चूका था – Jaipur News in hindi

मौके पर आयी पुलिस ने बताया किरण कंवर का चेहरा इतनी बुरी तरह जल गया कि पहचान में भी नहीं आ रहा था । घटना के बाद मौके पर FSL की टीम को बुलाया गया । पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है। पोस्टमाॅर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

कुकर के टुकड़े शरीर में घुस गए – Jaipur News in hindi

झोटवाड़ा थाना के सीआई घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया “उन्हें सुबह करीब 11:30 बजे घटना की जानकारी मिली । इसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची, मौके पर महिला को किचन में मृत अवस्था में पाया। इसके बाद किरण को अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें चेक करके मृत होने की पुष्टि करदी । अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रेशर कुकर फटने से ही महिला की दर्दनाक मौत हुई है। कुकर के कई टुकड़े महिला के चेहरे और शरीर में अंदर तक घुस गए थे “। प्रेशर कुकर फटने से रसोई में रखा सामान भी तहस नहस हो गया। यही नहीं, प्रेशर कुकर के कुछ टुकड़े रसोई की दीवार को छेदते हुए दूसरी तरफ से बाहर भी निकल गए।

हादसे के समय घर पर किरण के अलावा कोई नहीं था – Jaipur News in hindi

किरण के पति राजकुमार सिंह अंग्रेजी के अध्यापक हैं। वे जयपुर में कालवाड़ क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए सुबह ही घर से निकल गए थे। बेटा सूर्य प्रताप (25) ऑनलाइन काम करता है। इसी साल मार्च में बेटे सूर्य प्रताप की शादी हुई थी। पहला सावन होने के कारण सूर्य प्रताप की पत्नी मायके गई हुई थी। हादसे के समय बेटा सूर्यप्रताप भी घर पर नहीं था।

मां ने कहा था खाना खाकर जाना – Jaipur News in hindi

भावुक होकर बेटे सूर्य प्रताप ने बताया- “मां ने कहा था मैं खाना बना रही हूं, तू खाना खाकर जाना । लेकिन मुझे कुछ जरूरी काम था। इसलिए मां से कहा था कि खाना आकर खाऊंगा। बादमें मुझे पड़ोसी ने जानकारी दी कि घर पर हादसा हुआ है।”

बेटा सूर्यप्रताप

फ्रेशर कुकर फटने का मुख्य कारण – Jaipur News in hindi

एफएसएल के अधिकारी अभयप्रताप सिंह ने बताया “कुकर की सीटी खराब होने के कारण हुआ था ब्लास्ट। कुकर की सिटी ब्लॉक हो गई। महिला को ध्यान नहीं रहा कि कब से कुकर गैस पर चढ़ा रखा है।”

जयपुर नगर निगम हेरिटेज के सीएफओ देवेंद्र कुमार मीणा ने बताया “प्रेशर कुकर की सीटी की समय-समय पर सफाई नहीं होने से एयर पास नहीं होती। सीटी धीमी-धीमी एयर पास करती है, इससे लोगों को लगता है कि काम चल रहा है। जब सीटी पूरी तरह से काम करना बंद कर देती हैं तब इस तरह के ब्लास्ट होते हैं।”

जयपुर नगर निगम हेरिटेज के सीएफओ देवेंद्र कुमार मीणा

यह भी पढ़े :-

आप हमें facebook और twitter पर भी contact कर सकते हैं |

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *