Site icon Thugesh News

जयपुर में 4 साल की मासूम से रेप : खेलते समय उठा ले गया पड़ोसी और कर दी हैवानियत बच्ची के साथ

जयपुर में 4 साल की मासूम से रेप

जयपुर में एक 4 साल की मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया है। खेलते समय एक नन्ही सी 4 साल की मासूम को उठाकर आरोपी पड़ोसी अपने घर ले गया। वहां कमरे में ले जाकर बच्ची साथ गलत काम किया। शक होने पर, पड़ोसी माँ ने लॉक गेट को धक्का मारकर खोल दिया और बच्ची को छुड़ा लिया। बादमें मासूम की मां ने मानसरोवर थाने में पडोसी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए कार्रवाई शुरू कर दी हैं, मामले की जांच ACP (मानसरोवर) अभिषेक शिवहरे कर रहे है।

घटना विस्तार से
पुलिस ने बताया मध्य प्रदेश निवासी महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ मानसरोवर में रहती हैं। दोनों पति-पत्नी प्राइवेट जॉब करते हैं। 21 जुलाई को सुबह लगभग 8 बजे बच्चों को घर पर छोड़कर माता पिता अपने-अपने काम पर चले गए। इसी दौरान, घर में खेलती हुई 4 साल की मासूम को अकेला पाकर पड़ोसी उसे उठाकर अपने घर ले गया। कमरे में ले जाकर उसने बच्ची साथ गलत काम किया।

इस बीच माँ किसी काम से घर आयी और देखा तो बच्ची घर में नहीं थी | बच्ची को घर पर न पाकर परेशान हो गयी और काफी देर ढूढ़ने के बाद उसे अपने पड़ोसी का गेट अंदर से बंद दिखाई दिया | शक के आधार पर माँ ने धक्का देकर गेट खोला और बच्ची को पड़ोसी के पास पाया | पड़ोसी से बच्ची को छुड़वाकर माँ उसे घर ले आयी और पूछने पर बच्ची ने पूरी बात बता दी | ग़ुस्साये परिजनों ने पास के मानसरोवर थाने में आरोपी पड़ोसी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ कराया जिसकी जांच ACP (मानसरोवर) अभिषेक शिवहरे कर रहे है। | पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।


यह भी पढ़े :-

Exit mobile version