जयपुर में दोस्ती करने के बाद एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। इस मामले में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल आरोपी से उसकी मुलाकात हुई थी। आरोपी ने मिलने का बहाना बनाकर उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की। पीड़िता ने जयपुर के दौलतपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। SHO (दौलतपुरा) नरेन्द्र कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि भांकरोटा निवासी युवती, जिसकी उम्र 22 साल है, ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अप्रैल 2023 में वह दौलतपुरा के ग्राम बासड़ी में रिश्तेदार की शादी में गयी थी। शादी में उसकी मुलाकात मुकेश नामक आरोपी से हुई थी। मुलाकात के दौरान दोनों की एक-दूसरे से दोस्ती हो गयी | इसके बाद इनकी बातें मोबाइल के द्वारा होने लगी |
आरोप है कि बातचीत के दौरान आरोपी ने पीड़िता से प्यार का इजहार करके शादी करने का प्रस्ताव रखा। प्यार के जाल में फंसाकर आरोपी ने युवती को दौलतपुरा मिलने के लिए बुलाया। युवती सिर्फ मिलने के लिए आयी थी लेकिन आरोपी के दिमाग़ में तो कुछ और ही चल रहा था | आरोपी ने युवती को बाइक पर बिठाकर नजदीकी जंगल में ले गया और युवती के साथ ग़लत हरक़त करने लगा जिसका पीड़िता ने विरोध किया | लेकिन आरोपी ने उसके साथ रेप किया। दुष्कर्म के बाद भी, पीड़िता द्वारा लगातार विरोध करने पर आरोपी ने उसे जल्द शादी करने का वादा किया । जब पीड़िता ने इस धोखे का अहसास किया, तो उसने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने का फैसला किया |