Ahmedabad Accident : जगुआर कार ने भीड़ को रौंदा, 9 की मौके पर मौत, 15 लोग घायल

Ahmedabad Accident : जगुआर कार ने भीड़ को रौंदा, 9 की मौके पर मौत, 15 लोग घायल

Ahmedabad Accident भयानक घटना

गुजरात के अहमदाबाद शहर में इस्कॉन ब्रिज पर बुधवार की देर रात एक तेज़ रफ़्तार जगुआर कार ने लोगों की भीड़ को कुचल दिया । इस हादसे में करीब 25 लोगों को रौंद दिया गया। इस दर्दनाक घटना में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग जख्मी हो गए। घटना के समय टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोग 25 – 30 फीट दूर तक जा गिरे।

कार चालक, कुख्यात अपराधी का बेटा

शुरुआती जानकारी के मुताबिक लोगों को कुचलने वाला युवक जिसकी उम्र लगभग 18-19 साल की है और ये गुजरात के एक कुख्यात अपराधी का बेटा है जिसकी पहचान तात्या पटेल के रूप में की जा रही हैं | इसके पिता प्रग्येश पटेल गैंगरेप के एक मामले में आरोपी रह चुके हैं | हादसे के बाद से आरोपी का पूरा परिवार गायब है |

घटना का कारण

पुलिस के मुताबिक, इस हादसे का कारण ओवरब्रिज पर चल रही एक महिंद्रा थार कार और एक डंपर के बीच टक्कर होना था। यह टक्कर देखने के लिए बहुत सारे लोग इक्क्ठा हो गए थे । तभी राजपथ क्लब की ओर से 150 किलोमीटर प्रति घंटे रफ़्तार से आती एक जगुआर ने लोगों की भीड़ को रोंद दिया। इस घटना में मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के युवक भी शामिल हैं।

मौके पर हुई दर्दनाक 9 लोगों की मौत

घटना के समय मौके पर तुरंत ही 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य जख्मी लोगों को सोला सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है। घटना में जगुआर का ड्राइवर भी जख्मी हो गया। उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके इलाज के बाद, उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

एक पुलिस कॉन्सटेबल और एक होमगॉर्ड की मौत

ओवरब्रिज पर महिंद्रा थार कार और एक डंपर की टक्कर के बाद वहां पर एक पुलिस कॉन्सटेबल स्थिति को संभाले हुवे थे और भीड़ में एक होमगार्ड जवान भी शामिल थे | तेज़ रफ़्तार जगुआर ने भीड़ में खड़े सभी लोगों को कुचल दिया जिसमें इन्ही पुलिस कांस्टेबल और होमगार्ड जवान की मौत हो गयी |

कार में 2 लोग और भी थे

जगुआर कार में एक दूसरे लड़का और एक लड़की भी सवार थे। घटनास्थल पर मौजूद गुस्साए लोगों ने इन दोनों के साथ मारपीट भी की। हालांकि, कुछ लोगों ने इन्हें बचाया और अस्पताल भेज दिया। इन दोनों की पहचान अभी नहीं हो पायी हैं क्योंकि घटना के तुरंत बाद वे ड्राइवर को छोड़कर गायब हो गए |

मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

इस दर्दनाक घटना के बाद, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए 4 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।


Thugesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *