IQoo Neo 7 Pro स्मार्टफोन ने दी Oneplus 11r को धोबी पछाड़, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान   

IQoo Neo 7 Pro स्मार्टफोन ने दी Oneplus 11r को धोबी पछाड़, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान   
Share this News to Your Friends

कम्पनी भारतीय मार्किट में अपना नया  iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन जुलाई में लॉन्च कर सकती है। नये नये फीचर के साथ साथ लेटेस्ट चिपसेट दिया गया है। गेमिंग के लिए एक अलग चिपसेट दी गई है। फोन में दो साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया गया है। 

इसके अलावा फोन में 12 जीबी रैम दिया गया है।भारत में Neo 7 Pro की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है। कंपनी ने फोन में दो कलर ऑप्शन दिए है। डॉर्क स्ट्रॉम कलर और फियरलेस फ्लेम कलर इसका बैक लेदर फिनिश के साथ आता है। आज की इस पोस्ट में हम आपको “IQoo Neo 7 Pro” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। 

IQoo Neo 7 Pro Price in India

कम्पनी ने IQoo Neo 7 Pro स्मार्ट फोन को दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया है। भारत में इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। और इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। IQoo Neo 7 Pro स्मार्ट फोन की प्री बुकिंग्स अमेजन पर शुरू हो गई हैं।

Iqoo Neo 7 Pro Launch Date in India

Neo 7 Pro स्मार्ट फोन को कंपनी भारतीय बाजार में 4 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। फोन को 12 जीबी रैम के साथ कंपनी ने दो कलर ऑप्शन दिए है। 

IQoo Neo 7 Pro 5g

FeatureDetails
DesignCurved back panel, metal frame
Color OptionsFearless Flame and Dark Storm
Flame variant: Leather back
Dark Storm: AG Glass Coated back
Display6.78-inch E5 AMOLED display
120Hz refresh rate, 1500 nits peak brightness
HDR10+ support
In-display fingerprint sensor support
ProcessorSnapdragon 8+ Gen 1 processor
Antutu Benchmark Score: 1,316,514 points
Dual chipset (one optimized for gaming)
Memory & StorageLPDDR5 RAM, UFS 3.1 storage support
Battery5,000mAh battery
120W fast charging support
Charges up to 50% in 8 minutes from 0%
CameraTriple rear camera setup
Main: 50MP with OIS support
Ultra-wide: 8MP
Macro: 2MP
Front: 16MP dual camera setup
PriceIQ Neo 7 Pro 5G smartphone with 8GB RAM and 128GB storage: ₹35,999
Pre-booking and bank offers: Can be purchased for ₹33,999

IQoo Neo 7 Pro Antutu Score

CategoryScorePercentile
Overall1,284,11285
CPU342,10895
GPU491,55885
Memory218,14585
UX232,30185

Iqoo Neo 7 Pro Specifications

इस शानदार फोन में आपको बहुत ही बढ़िया फीचर्स मिलते हैं। डिस्प्लै की बात करे तो Neo 7 Pro में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है।  Neo 7 Pro स्मार्ट फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch 13 पर काम करता है। 

प्रोसेसर की बात करे तो कम्पनी ने फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1, 4 nm का प्रोसेसर दिया गया है।

कम्पनी ने स्मार्टफोन को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज साथ ही 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया है। 

IQoo Neo 7 Pro

iQOO Neo 7 Pro फोन में तीन कैमरा रियर दिए है। फोन में पहला कैमरा 50MP का है। 8MP का दूसरा कैमरा और  2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्ट फोन में कंपनी में दो कलर दिए है। डॉर्क स्ट्रॉम कलर और फियरलेस फ्लेम कलर है। 

Neo 7 Pro स्मार्ट फोन में कंपनी में 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जो फ़ोन को  8 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। Neo 7 Pro में सेंसर की बात करे तो इसमें एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए Neo 7 Pro में वाई फाई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी 2.0 पोर्ट दिया गया है।

Iqoo Neo 7 Pro Vs Oneplus 11r

 iQOO Neo 7 Pro की तुलना OnePlus 11R से होती है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में आपको बताते है। 

डिस्प्लै की बात करे तो Neo 7 Pro में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। वही पर OnePlus 11R में 6.74 इंच की Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 1240 x 2772 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

Neo 7 Pro स्मार्ट फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch 13 पर काम करता है। और OnePlus 11R एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS 13 पर काम करता है।

प्रोसेसर की बात करे तो कम्पनी ने दोनों ही फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1, 4 nm का प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Lenovo Thinkpad में मिल रह हैं आपको दमदार ऑफर, डिस्काउंट जानकार हो जाएंगे हैरान। 

कम्पनी ने iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज साथ ही 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया है। OnePlus 11R फोन को 8GB और 128GB स्टोरेज और 16GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया है। 

iQOO Neo 7 Pro फोन में तीन कैमरा रियर दिए है। फोन में पहला कैमरा 50MP का है। और 8MP का दूसरा कैमरा और  2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

iQOO Neo 7 Pro स्मार्ट फोन में कंपनी में दो कलर दिए है। डॉर्क स्ट्रॉम कलर और फियरलेस फ्लेम कलर है। वही पर One Plus 11R में गैलेक्टिक सिल्वर और सोनिक ब्लैक कलर है।

iQOO Neo 7 Pro स्मार्ट फोन में कंपनी में 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये फ़ोन को  8 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। वहीँ पर कंपनी ने OnePlus 11R में  5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

iQOO Neo 7 Pro में सेंसर की बात करे तो इसमें एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। वही पर OnePlus 11R में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और कलर स्पेक्ट्रम सेंसर, कंपास सेंसर दिया गया है। 

आज की इस पोस्ट में हमने आपको IQoo Neo 7 Pro के बारे में जानकारी दी हैं आशा करते हैं की आपको पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *