Honda PCX 125: हौंडा लेकर आ रहा अपना पहला हाइब्रिड स्कूटर, 2024 में इस दिन होगा लांच

Honda PCX 125: हौंडा लेकर आ रहा अपना पहला हाइब्रिड स्कूटर, 2024 में इस दिन होगा लांच
Share this News to Your Friends

होंडा कम्पनी भारत में सबसे बड़ी दूसरी कम्पनी है जो मोटरसाइकिल और स्कूटर का निर्माण करती है। अब निर्माता कंपनी भारत के बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda PCX 125 को लॉन्च करने जा रही है। 

होंडा कंपनी अपने नए हौंडा PCX 125 हाइब्रिड में 125 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन और साथ में 48 V की लिथियम आयन बैटरी भी दे रही है। नयी  Honda PCX इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियां जैसे टीवीएस, ऑला आदि के साथ कम्पटीशन करेगी। आज की इस पोस्ट में हम आपको “Honda PCX 125” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। 

Honda PCX 125 Price in India

होंडा कम्पनी ने भारत में अपने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda PCX 125 की कीमत 85,000 रुपए से लेकर  1,10,000 रुपए तक रखी है।

Honda PCX 125 Launch Date in India

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, हौंडा कंपनी अपने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda PCX 125 को 14 सितंबर या अक्टूबर 2024 को लॉन्च करेगी। मीडिया से मिली कुछ जानकारी के अनुसार, होंडा कंपनी अपना पहला हाइब्रिड स्कूटर जापान में लॉन्च करेगी।

Honda PCX 125

 

Honda PCX 125 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हौंडा कंपनी ने अपने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda PCX 125 की कीमत 85,000 रुपए रखी है। 

Honda PCX 125 Specifications

अब आपको PCX 125 के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते है। इस स्कूटर में बैटरी क्षमता 12V/7AH (10H) दी गयी है। कॉस्टर एंगल 27°, और डाइमेंशन्स 1,935 x 740 x 1,105mm है। इसमें फ्रेम टाइप Tubular steel duplex, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 8.1 L और फ्यूल कोन्सुम्प्शन 47.6 km/L दिया है। इस स्कूटर की सीट की ऊंचाई 764mm, ट्रेल 80mm और व्हील 1,315mm है। PCX 125 का वेट 130kg है। 

FeatureSpecification
Battery Capacity (VAh)12V/7AH (10H)
Caster Angle27°
Dimensions (L×W×H) (mm)1,935 x 740 x 1,105mm
Frame typeTubular steel duplex
Fuel Tank Capacity (Litres)8.1 L
Fuel Consumption47.6 km/L (without Idling Stop)
Ground Clearance (mm)135mm
HeadlightsLED
Kerb Weight (kg)130kg
Seat Height (mm)764mm
Trail (mm)80mm
Wheelbase (mm)1,315mm

Honda PCX 125 Engine

PCX 125 में अगर इंजन की बात करे तो इसमें आपको 125 सीसी का इंजन दिया गया है। जिसमे  सिंगल सिलेंडर, वॉटर कूल्ड, ईएसपी+ एसओएचसी 4 स्ट्रोक जैसे इंजन शामिल है। ये 125 सीसी का इंजन 11.8 एनएम और 6,500 आरपीएम का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। 

EngineSpecification
Bore × Stroke (mm)53.5 x 55.5mm
CarburationPGM-FI electronic fuel injection
Compression Ratio11.5:1
Engine Displacement (cc)125cc
Engine TypeSingle-cylinder, water-cooled, eSP+ SOHC 4-stroke
Max. Power Output9.2kW / 8,750rpm
Max. Torque11.8Nm / 6,500rpm
StarterElectric
CO2 Emissions (g/km)49 g/km
Oil Capacity (Litres)0.9 L

Honda PCX 125 Transmission

PCX 125 के ट्रांसममिशन में आपको बहुत कुछ मिलने वाला है। क्लच में आपको Automatic, centrifugal, और dry type जैसे ऑप्शन मिलेंगे। और फाइनल ड्राइव में आपको V-belt मिलेगी। 

TransmissionSpecification
ClutchAutomatic, centrifugal, dry type
Final DriveV-belt
Transmission TypeV-Matic

Honda PCX 125 Wheels and Suspension Rear

PCX 125 में फ्रेंट ब्रेक 220mm hydraulic disc with combined 2 piston caliper और ब्रेक रियर 130 mm है। इसके अलावा सस्पेंशन फ्रंट 31mm telescopic fork, 89mm axle travel और आगे का टायर 110/70-14M/C 50P का, इसके साथ ही पिछले का टायर 130/70-13M/C (63P) का दिया गया है। 

WheelsSpecification
Brakes Front220mm hydraulic disc with combined 2 piston caliper
Brakes Rear130mm drum
Suspension Front31mm telescopic fork, 89mm axle travel
Suspension RearTwin suspension aluminum swingarm, 95mm axle travel
Tyre Size Front110/70-14M/C 50P
Tyre Size Rear130/70-13M/C (63P)
Wheels Front14M/C x MT2.75, 5-spoke cast aluminum
Wheels Rear14M/C x MT3.50, 5-spoke cast aluminum
Honda PCX 125
Instruments and ElectricsSpecification
HeadlightsLED
InstrumentsLCD
Tail LightLED
USB SocketYes
SecurityImmobilizer

Honda PCX 125 Features

होंडा कंपनी ने अपने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर PCX 125 का डिजाइन बहुत अच्छा बनाया है। इस हाइब्रिड स्कूटर का लुक और डिजाइन देख़ने में बहुत ही फ्यूचरिस्टिक और एक शक्तिशाली मैक्सी स्कूटर का लुक देता है।

इसके फीचर्स में आपको  फ्रंट एप्रेन बहुत बड़ा दिख़ता है। जिसमे दो इंटीग्रेटेड हेडलैंप और एक विंडस्क्रीन लगी है। जब साइड बोर्ड पीछे की तरफ बढ़ता है तब फ्लोर बोर्ड चौड़ा होता जाता है।

हौंडा PCX 125 में एलॉय व्हील लगे हैं। जिनमें एबीएस के साथ डिश ब्रेक लगे हैं। और ये स्कूटर आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स पर खड़ा है। इसके रियर सेक्शन में ट्विन हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन यूनिट है।

इस हाइब्रिड स्कूटर में रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है। जिसको हिंदी में मोबाइल पावर पैक कहां जाता है। इस स्कूटर की बैटरी नार्मल चार्जर से फुल चार्ज होने में 6 घंटे का टाइम लेती है। और वही DC चार्जर से चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है। 

यह भी पढ़ें:-

आपकी जानकरी के लिए बता दे की PCX 125 में  4.2 kW मोटर लगी होती है। PCX 125 की टॉप स्पीड 67 किमी है। इसकी रेंज 41 किमी है।

आज आपको इस पोस्ट में हमने “Honda PCX 125” के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। आशा करते है की आपको पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *