Honda Activa 6G में मिलता हैं पुराने मॉडल से 10 गुना बेहतरीन माइलेज, जाने इसके हर वेरिएंट की कीमत। 

Honda Activa 6G में मिलता हैं पुराने मॉडल से 10 गुना बेहतरीन माइलेज, जाने इसके हर वेरिएंट की कीमत। 
Share this News to Your Friends

हौंडा के व्हीकल्स को भारत में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता हैं। अगर बात करे टू-व्हीलर्स की तो भारत में हर महीने लाखों मोटरसाइकल और स्कूटर बिकते हैं। ऐसे में होंडा एक्टिवा भी स्कूटर सेगमेंट में लंबे समय से अपनी मजबूत पकड़ रखे हुए है। 

अगर बात करे Honda Activa 6G की तो अपनी शानदार फीचर्स और दमदार इंजन से इस एक्टिवा ने सबको अपना दीवाना किया हैं। अगर आप एक अच्छा और बेहतरीन माइलेज वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो Honda Activa 6G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको Honda Activa 6G की कीमत, फीचर्स, और इसके बारे में लगभग सारी जानकारी देने वाले हैं।  

Honda Activa 6G Specification 

FeaturesDetails
Engine109cc, Fuel-injected
Power7.68 bhp @ 8000 RPM
Torque8.79 Nm @ 5250 RPM
Price (Ex-Showroom)Activa 6G Standard: ₹77,710
Activa 6G Deluxe: ₹80,210
Activa 6G Deluxe – Limited Edition: ₹82,207
Activa 6G H-Smart: ₹83,700
Activa 6G H-Smart – Limited Edition: ₹84,207
ColorsMatte Axis Grey Metallic
Matte Magnificent Copper Metallic
Pearl Precious White
Decent Blue
Rebel Red Metallic
Black
Pearl Siren Blue (Smart Key)
Pearl Siren Blue (3D Graphics)
Matte Steel Black Metallic (3D Graphics)
On-Road Price (Delhi)Starting from ₹77,710
Mileage55-60 km per liter
Premium Edition Price₹88,888 (Ex-Showroom, Delhi)
Key FeaturesRemote Hatch Opening
Semi-Digital Instrument Console
Multi-Function Switch
One-Touch Fuel Lid Opener
External Fuel Cap
3-Mode HET (Honda Eco Technology)
Seat and TechnologyLong Seat
HET (Honda Eco Technology)
Price in Different CitiesMumbai: ₹93,116
Bangalore: ₹96,879
Delhi: ₹88,819
Pune: ₹98,085
Hyderabad: ₹99,038
Chennai: ₹98,702
Kolkata: ₹93,527
Lucknow: ₹91,177

Honda Activa 6G Engine 

हौंडा की इस Honda Activa 6G में आपको 109cc का दमदार इंजन मिलता हैं। इसके साथ ही आपको इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम टेक्नोलॉजी मिलती हैं। ये फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम टेक्नोलॉजी आपको कार्ब्युरेटर की जगह दी गई हैं।  

Honda Activa 6G

अगर बात करे इसके इंजन की तो इसका इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर देता हैं। इसके साथ ही ये इंजन 5,250 rpm पर लगभग 8.79 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दे की  Honda Activa 6G की पावर पुराने यानी मॉडल 5G की तुलना में थोड़ा कम हैं।  

यह भी पढ़ें:-

Honda Activa 6g Price

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Activa 6g की कीमत 77,710 रुपए रखी गई हैं।  इसकी कीमत इसके हर वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग हैं।  

VariantPrice (₹)Average Ex-Showroom Price
Activa 6G Standard₹ 77,710Average Ex-Showroom
Activa 6G Deluxe₹ 80,210Average Ex-Showroom
Activa 6G Deluxe – Limited Edition₹ 82,207Average Ex-Showroom
Activa 6G H-Smart₹ 83,700Average Ex-Showroom
Activa 6G H-Smart – Limited Edition₹ 84,207Average Ex-Showroom

Honda Activa 6g Colours

होंडा एक्टिवा 6g आपको 5 वेरीएंट में मिलती हैं। अगर बात करे रंगो की तो इसमें आपको कुल 9 रंगों के ऑप्शन मिलते हैं। जिनकी जानकारी नीचे दी गई हैं। 

  1. Matte Axis Grey Metallic
  2. Matte Magnificent Copper Metallic
  3. Pearl Precious White
  4. Decent Blue
  5. Rebel Red Metallic
  6. Black 
  7. Pearl Siren Blue (Smart Key)
  8. Pearl Siren Blue (3D Graphics)
  9. Matte Steel Black Metallic (3D Graphics)

Honda Activa 6g on Road Price

इस शानदार स्कूटी की ओन रोड कीमत लगभग ₹ 77,710 हैं। इस स्कूटी की कीमत इसके हर वेरिएंट के हिसाब से अलग हैं। जिसकी जानकारी हमने आपको ऊपर दी हैं।  

Honda Activa 6g Mileage

अगर बात करे इस Honda Activa 6g Mileage की तो कम्पनी का कहना हैं की Honda की ये Activa 6g 55 से 60 किलोमीटर पर लीटर माइलेज देती हैं। आपको बता दे Activa 6G का माइलेज Activa 5G की तुलना 10 गुना ज्यादा हैं।  

Honda Activa 6g Premium Edition

Honda Activa 6G

हौंडा कंपनी ने Honda Activa 6G Premium Edition को इस शानदार स्कूटर के टॉप वेरिएंट के साथ बनाया है। अगर बात करे इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 88,888 रुपये एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) है। होंडा की Activa शानदार फीचर्स और बेहतरीन लुक की वजय से अब तक की बेस्ट सेल्लिंग स्कूटर हैं।  

Activa 6g Features

Activa 6G में आपको बहुत से मॉडर्न और एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसमें आपको रिमोट हैच ओपनिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मल्टी फंक्शन-की जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही आपको इसमें वन टच फ्यूल लॉक ओपनर का फीचर मिलता हैं। जिसकी वजय से आपको स्कूटी का कम और कार का अहसास अधिक होगा। 

हौंडा की इस एक्टिवा में आपको फ्यूल कैप बाहर की तरफ ही मिलता हैं। इसके साथ ही आपको इसमें 3 मोड की सुविधा मिलती है जो सीट खोलने के साथ उसे बंद करने के लिए होती हैं। अगर बात के इसकी सीट की तो इसमें आपको एक्टिवा 5g के मुकाबले लम्बी सीट मिलती हैं। इसके साथ ही इसमें आपको HET (एचईटी) टेक्नोलॉजी का फीचर भी मिलता हैं।  

Honda Activa 6g Price According to City

CityStarting Price (₹)
Mumbai₹ 93,116
Bangalore₹ 96,879
Delhi₹ 88,819
Pune₹ 98,085
Hyderabad₹ 99,038
Chennai₹ 98,702
Kolkata₹ 93,527
Lucknow₹ 91,177

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Honda Activa 6G” के बारे में जानकारी दी हैं। अगर आप एक शानदार फीचर्स और दमदार इंजन वाली स्कूटी खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।  

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *