Site icon Thugesh News

जयपुर में स्कूल छात्रा से दोस्ती करके रेप : घुमाने के बहाने मिलने बुला किया किडनैप, होटल में नशीली ड्रिंक से बेहोश कर किया दुष्कर्म

जयपुर में स्कूल छात्रा से दोस्ती करके रेप

जयपुर में स्कूल छात्रा से दोस्ती करके रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी घुमाने के बहाने छात्रा को मिलने बुलाया फिर किडनैप करके उसे होटल ले गया । होटल ले जाकर आरोपी ने कोल्ड्रिंग में नशीला पदार्थ मिलाया और नाबालिग छात्रा को पिलाकर, बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया । पीड़िता की मां ने मुरलीपुरा थाने में FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SI (sub inspector) अनिता कर रही है।

घुमाने के बहाने मिलने बुलाया और किडनैप किया

पुलिस ने बताया की मुरलीपुरा थाने में पीड़िता की मां ने FIR दर्ज करवाई है, जिसमें उनकी 17 साल की बेटी को आरोपी द्वारा किडनैप कर बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नाबालिग बेटी को रिंकू शर्मा नामक एक युवक ने दोस्ती के जाल में फसा लिया। आरोपी रिंकू ने धीरे-धीरे उसका भरोसा जीता और मिलने के बहाने उसे घर से बाहर बुलाया । 30 जून को घुमाने के बहाने नाबालिग का किडनैप कर रेलवे स्टेशन के पास अग्रवाल होटल में ले गया।

नशीली ड्रिंक से बेहोश कर रेप किया

होटल में पहुंचने पर, रिंकू ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसको बेहोश कर दिया। नबालिग छात्रा बेहोशी की हालत में थी जिसका फायदा रिंकू ने उठाते हुए उससे दुष्कर्म किया। नाबालिग बेटी के घर पर नहीं आने से परेशान परिजन उसे तलाशते रहे । अगले दिन सुबह करीब 10 बजे आरोपी रिंकू, नाबालिग बेटी को घर के पास छोड़कर चला गया। घर लौटने के बाद नाबालिग बेटी गुमशुम रहने लगी जिसपर माँ ने गुमसुम रहने का कारण पूछा तो बेटी ने साहस करके परिजनों को आपबीती सुना दी ।

परिजनों ने करवाई FIR दर्ज

जब बेटी के साथ रेप का पता चला तो गुस्साए परिजनों ने मुरलीपुरा थाने में आरोपी रिंकू शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी। पुलिस ने तत्काल पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर, इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :-

Exit mobile version