Site icon Thugesh News

Bhilwara News: राजस्थान में नाबालिग का गैंगरेप और फिर भट्टी में जलाया, बॉडी के टुकड़े मिले, जूते और चांदी के कड़े से पहचान

Bhilwara News - राजस्थान में नाबालिग का गैंगरेप और फिर भट्टी में जलाया

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक बहुत ही दर्दनाक मामला सामने आया हैं जहां एक 14 साल की नाबालिग बच्ची का गैंगरेप करके उसको कोयले की भट्टी में जला दिया गया । इस मामले में 4 लोगों पर आरोप हैं जिसमें से 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं । मामला भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना इलाके का हैं ।

नाबालिग का गैंगरेप – Bhilwara News

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में 14 साल की एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप और जलने का दर्दनाक मामला सामने आया है। मामला भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात 10 बजे का है। घटना की जानकारी मिलते ही चार थानों की टीम मौके पर पहुंची। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं, जिन्होंने गैंगरेप और जलाने की योजना का खुलासा किया। घटना की गंभीरता के कारण रात को ही फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।

भाई ने बताया – Bhilwara News

बच्ची के बड़े भाई ने बताया कि उसकी छोटी बहन बकरियां लेकर सुबह 8 बजे घर से निकली थीं, बकरियां 3 बजे लौट आयी, लेकिन बहन लौटकर नहीं आयी। बहन के घर नहीं लौटने पर परिवारजनों ने उसे ढूँढना शुरू कर दिया । आस पास के सभी घर, खेतों में ढूंढा, रिश्तेदारों से पूछा पर वो कही नहीं मिली । जब बच्ची रात तक भी नहीं लौटी तो परिवारजनों और गाँव के रहने वालों ने रात 8 बजे फिर से बच्ची को ढूँढना शुरू कर दिया ।

अपराधियों को कैसे पकड़ा – Bhilwara News

रात को करीब 10 बजे गाँव के बाहर कालबेलियों के डेरे में कोयला बनाने की एक भट्टी जल रही थी। गाँव वालों को शक हुआ क्योंकि बारिश के समय भट्टियाँ नहीं जलाई जाती। शक होने के बाद ग्रामीणों ने भट्टी के पास जाकर देखा तो वहां बहन के जूते मिले साथ ही बहन का पहना हुआ चांदी का कड़ा आग में मिला और हड्‌डी के टुकड़े भी मिले। ग्रामीणों ने रात में ही कुछ कालबेलिया लोगों को पकड़ लिया और पुलिस को जानकारी दी ।

पुलिस की कार्यवाही – Bhilwara News

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई और चार थानों की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने गैंगरेप और जलाने की योजना का खुलासा किया घटना की गंभीरता के कारण रात को ही फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। गुरुवार सुबह वापस फिर से सभी अधिकारी और जांच टीमें घटना स्थल पर पहुंच गई है और हर एक चीज़ की बारीकी से जांच कर रही है।

राजस्थान बीजेपी ने बनाई कमेटी – Bhilwara News

इस खौफनाक घटना के सामने आते ही, राजस्थान बीजेपी ने एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के जरिए घटना स्थल पर जांच होगी और तत्कालीन स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सक्रियता को मूल्यांकन किया जाएगा। कमेटी में विधायक अनिता भदेल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रक्षा भंडारी और पूर्व विधायक अतर सिंग भडाना शामिल हैं।

इसी दौरान राज्यमंत्री धीरज गुर्जर भी घटना स्थल पहुंचे और पीड़ित परिवार से बातचीत की। उन्होंने घटना की भयानकता को देखते हुए सख्ती से कार्रवाई की मांग की और उसके लिए आंदोलन करने की भी चेतावनी दी।

इस घटना को लेकर लोगों में बेहद दुख और गुस्सा है। इसका जल्दी से जल्दी विचार हो, दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि दूसरों को भी सीख मिले और ऐसी घटनाएं रुक जाएं। आशा करते हैं कि विधिक कार्रवाई जल्दी होगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।

यह भी पढ़े :-

आप हमें facebook और twitter पर भी contact कर सकते हैं ।

Exit mobile version