Site icon Thugesh News

अजमेर में 20 साल की युवती से गैंगरेप: माँ से मिलाने को कहकर किडनैप किया, डरा धमकाकर 1 महीने तक करते रहे दुष्कर्म

अजमेर में 20 साल की युवती से गैंगरेप, दुष्कर्म

अजमेर में एक 20 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। तीन आरोपियों ने पीड़िता को बहलाकर उसका अपहरण किया और विभिन्न स्थानों पर उसे डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने इस मामले की शिकायत मदनगंज थाने में दर्ज करवा दी है। पुलिस ने गैंगरेप के साथ-साथ अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। इस मामले की जांच किशनगढ़ सीओ, मनीष शर्मा द्वारा की जा रही है।

1 महीने तक करते रहे गैंगरेप

पीड़िता ने बताया उसे 20 जून 2023 को शाम 6 बजे माँ से मिलाने का कहकर धोखे से किडनैप कर लिया उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुवे अलग अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म करते रहे | 20 जुलाई को उन्होंने उसे खोद़गणेश रोड के गेट पर छोड़ दिया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत की है कि 20 जून 2023 को शाम 6 बजे के करीब मुकेश रावत और भैरू रावत मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसके पास पहुंचे और उसे उसकी मां से मिलने की बात बताकर धोखे से मोटरसाइकिल पर खोड़ा गणेश रोड पर ले गए। उन्होंने एक और आदमी, श्रवण रावत, को फोन कर वहां बुला लिया। बाद में तीनों आरोपियों ने उसे हाउसिंग बोर्ड के जंगलों में ले गए और वहां उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया

पीड़िता ने बताया कि जब आरोपियों को पता चला कि उसके घर वाले हाउसिंग बोर्ड एरिया में उसकी तलाश कर रहे हैं, तो वे उसे डरा-धमकाकर केकड़ी ले गए और फिर उसे ब्यावर रोड पर स्थित एक दुकान में बंधक बनाकर फिरसे जबरदस्ती दुष्कर्म किया

पीड़िता ने बताया कि आरोपी भैरू ने बस में श्रवण के साथ बैठाकर पुष्कर रोड ले गए, जहां उन्होंने उसे महेंद्र रावत के घर पर जबरन रखा गया। इसके बाद, 20 जुलाई को, श्रवण रावत के भाई और महेंद्र रावत ने उसे खोद़गणेश रोड के गेट पर छोड़ दिया।

पीड़िता ने बताया कि तीनों आरोपियों ने जबरन उसे धमकाकर जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म किया। मदनगंज थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर गैंगरेप सहित बहुत सी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की जांच किशनगढ़ CO, मनीष शर्मा द्वारा कि जा रही है।


यह भी पढ़े :-

Exit mobile version