Hanu Man Movie ने की ₹100 करोड़ की कमाई और बन गई 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म। 

Hanu Man Movie ने की ₹100 करोड़ की कमाई और बन गई 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म। 
Share this News to Your Friends

Hanu Man Movie: हनु मान एक तेलुगु फिल्म हैं। इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा हैं। जब इस मूवी का ट्रेलर रिलीज़ किया गया तो सोशल मीडिया पर तहलका मच गई। सब लोग बेसब्री से इस फिल्म का सिनेमा में आने का इन्तजार कर रहे थे। इस फिल्म में आपको एक से बढ़कर एक कलाकार दिखाई देंगे।  

ये फिल्म एक काल्पनिक कहानी हैं। जो की एक अंजनाद्रि गांव पर बनाई गई हैं। इस फिल्म ने आते ही सभी फिल्मो के रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज की इस पोस्ट में हम आपको “Hanu Man Movie” के बारे में जानकारी देने वाले हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं की इस मूवी ने पहले दिन में कितनी कमाई की। 

Hanu Man Movie

इस फिल्म के बारे में साल 2021 में मई में बताया गया था। 25 जून 2021 को इस फिल्म की main फोटोग्राफी हैदराबाद में शुरू की गई थी और 2023 में अप्रैल के महीने में ये पूरी भी हो गई थी। अगर बात कर इसके संगीत की तो इसमें संगीत अनुदीप देव, गौराहरि और कृष्णा सौरभ ने दिया था। इस फिल्म को प्राइमशो एंटरटेनमेंट Production company में बनाया गया है। निरंजन रेड्डी कंडागाटला Hanu Man Movie के प्रोडूसर हैं।  

Hanu Man Movie Release Date

अगर बात करे इस फिल्म की रिलीज़ डेट की तो इस फिल्म को इसी महीने में 12 जनवरी 2024 को रिलीज़ किया गया था। इसको तेलुगु भाषा के साथ साथ तमिल, मलयालम, और कन्नड़ में भी रिलीज़ किया गया था। हिंदी में भी Hanu Man Movie को रिलीज़ किया गया था। 

Hanu Man Movie Budget

इस फिल्म को बनाने में लगभग ₹20 करोड़ का बजट लगा था। उसके बाद नवंबर 2022 वर्मा ने हैदराबाद में आयोजित टीज़र लॉन्च इवेंट के समय बताया की अब इसका उत्पादन बजट शुरुआती मूल्यांकन से लगभग छह गुना बढ़ चुका हैं।  

Hanu Man First Day Collection

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, Hanu Man फिल्म ने लगभग ₹100 करोड़ यानी US$13 मिलियन से अधिक की कमाई  बॉक्स ऑफिस पर कर ली हैं। आपको बता दे ये Hanu Man फिल्म 2024 में दूसरी फिल्म हैं जो सबसे अधिक कमाई करने वाली हैं।

Hanu Man Movie

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, इस फ़िल्म ने अपने शुरुआती दिन में भारत में लगभग ₹15 करोड़ की कमाई कर बाकी फिल्मो के लिए मुश्किल पैदा कर दी हैं। आपको बता दे की इस फिल्म ने ₹75 करोड़ से अधिक की कमाई दुनिया भर में की हैं। जिसमे भारत से Hanu Man फिल्म ने ₹46.5 करोड़ की कमाई की।  अगर बात करे हिंदी भाषा की तो हिंदी में इस फिल्म ने 12.26 करोड़ की कमाई की।  

Hanu Man Cast

ActorCharacter
Teja SajjaHanumanthu
Amritha AiyerMeenakshi (Hanumanthu’s love interest)
Varalaxmi SarathkumarAnjamma (Hanumanthu’s elder sister)
Vinay RaiMichael
Raj Deepak ShettyVillage Chief Gajapathi
Vennela KishoreSiri Vennela (Michael’s assistant)
SamuthirakaniElderly Sage/Vibhishana, King of Lanka
Getup SrinuKaasi (Hanumanthu’s friend)
SatyaShopkeeper
RohiniMeenakshi’s friend
Rakesh Master(cameo)
Sunishith(cameo)
Ravi TejaKoti (Monkey, voice-over)

 Hanu Man Poster Image

 Hanu Man movie

 Hanu Man movie Trailer

Hanu Man Movie Review

इस फिल्म में एक अंजनाद्री गांव की कहानी दिखाई गई हैं। इस गांव में एक लड़का हनुमान रहता हैं ये अपनी बहन अंजम्मा के साथ इस गांव में रहता है। उसकी एक प्रेमिका भी हैं जिसका नाम मीनाक्षी है। मीनाक्षी अंजनाद्री गांव के प्रधान गजपति के खिलाफ विद्रोह कर देती हैं जिससे नाराज होकर गजपति मीनाक्षी पर हमला कर देता है जिस वजय से हनुमान भी इस मुसीबत में पड़ जाता है।

 उसी समय हनुमान को बहुत ही बहुमूल्य पत्थर यानी मणि मिलता है। इस पत्थर में बहुत सारी शक्तिया होती हैं। ये पत्थर हनुमान को महाशक्तियाँ देता हैं। हनुमान इन शक्तियों का उपयोग भले काम के लिए करता हैं। वह अपने गाँव को बुरी ताकतों से बचाने के लिए इन महाशक्तियो का इस्तेमाल करता हैं। 

वही इस फिल्म में एक माइकल नाम का लड़का हैं जो एक सुपरहीरो-जुनूनी व्यक्ति हैं। वह मणि के बारे में सब कुछ सीखता है। वह इस मणि को अपने पास रखना चाहता हैं ताकि लोगों का दुरुपयोग कर सके। आगे फिल्म में दिखाया गया हैं की कैसे हनुमान माइकल के इरादों को रोकता है और साथ ही मणि की रक्षा करता है। 

यह भी पढ़ें:- Dhanush के दोनों बेटे थिएटर पहुंचे फिल्म देखने, धनुष के थिएटर ना आने पर लोगो ने दिखाई नाराजगी। 

अगर बात करे फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स की तो उसका जवाब ही नही है। इस फिल्म को पिछली माइथोलॉजिकल फिल्मों से एकदम हट कर बनाया गया हैं। इसके साथ ही फिल्म में वीएफक्स का इस्तेमाल बहुत ही बढ़िया किया गया हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस फिल्म में हनुमान के किरदार को जीवंत करने के लिए तेजा सज्जा ने तीस दिन तक लगातार वर्कशॉप अटेंड की थी। जिस वजय से तेजा सज्जा ने इस फिल्म अपने किरदार को सौ फ़ीसदी बढ़िया निभाया हैं।  

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Hanu Man Movie” के बारे में जानकारी दी हैं। आशा करते हैं की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *