Gwalior News: ग्वालियर में तांत्रिक के जाल में फंसी मेडिकल छात्रा: 1 लाख रुपए गंवाए, पुलिस ने किया तांत्रिक को गिरफ्तार
Gwalior News: ग्वालियर के एक मेडिकल छात्रा के जीवन में तंत्रिक के जाल में फंसने का मामला सामने आया है। यह छात्रा तांत्रिक के जाल में उलझकर तीन दिनों में एक लाख रुपए का नुकसान भी झेली है। इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी और तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया।
Gwalior News
घटना के अनुसार, एक मेडिकल छात्रा तांत्रिक सुल्तान बाबा के चंगुल में फंस गई है। छात्रा ने तांत्रिक के विजिटिंग कार्ड पर दिए गए नंबर पर कॉल किया था ताकि उसके परिवार की समस्याओं का समाधान किया जा सके।
तांत्रिक सुल्तान बाबा ने परिवार की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए बलि चढ़ाने की मांग की। इसके लिए उसने 89 हजार रुपए की मांग की, जिसमें 86 हजार रुपए के लिए ऊंट और 3 हजार रुपए कसाई के लिए, तांत्रिक ने उसे डराया कि अगर उसने ऊट की बलि नहीं चढ़ाई तो उनका परिवार खत्म हो जाएगा।
पुलिस की कार्रवाई:
छात्रा के परिजनों ने पुलिस की मदद ली और तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि तंत्रिक को मेरठ से गिरफ्तार किया गया है।
निर्देशन और सलाह:
इस घटना से साफ होता है कि तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों को गुमराह करने वाले धार्मिक ठगी का काम करने वाले तांत्रिकों का खेल सामाजिक और कानूनी दृष्टि में जुर्म है।
यह भी पढ़े : Faridabad News: महिला को ट्रेन से धक्का, हत्या का प्रयास: टीटीई के खिलाफ मामला दर्ज