घर घर जाकर साड़ी बेचने वाले Gautam Adani आज हैं दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति 

घर घर जाकर साड़ी बेचने वाले Gautam Adani आज हैं दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति 
Share this News to Your Friends

Gautam Adani: गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं। मुकेश अंबानी के बाद दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति के स्थान पर गौतम अडानी का नाम आता हैं। ये भारत की अमीर व्यक्तियों की टॉप 3 लिस्ट में हमेशा बने रहते है। 

इतना ही नहीं गौतम अडानी का नाम दुनिया के तीसरे और सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में भी शामिल था। लेकिन जैसे ही हिडेनबर्ग की रिपोर्ट आई तो इनको टॉप 20 यानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया और इस बात का गौतम अडानी को काफी बड़ा झटका भी लगा। 

परन्तु इन्होने हार नहीं मानी और आज ये फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की टॉप 20 लिस्ट में शामिल हो गए। आज की इस पोस्ट में हम आपको Gautam Adani के बारे में लगभग सारी जानकारी देने वाले है। जैसे इनकी पत्नी, बेटा, नेट वर्थ, घर आदि। 

Gautam Adani Net Worth

बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी की हाल ही में कुल नेटवर्थ 97.6 अरब डॉलर हो गई है। रिपोर्ट्स का कहना हैं कि गौतम अडानी की नेट वर्थ में बढ़ोतरी हुई हैं। ये बढ़ोतरी पिछले 24 घंटे में हुई है।  इनकी नेट वर्थ 7.6 बिलियन डॉलर से बढ़कर अब 97.6 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। अब इनका नाम विश्व के अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं और 12वें स्थान पर आता हैं।  

Gautam Adani House

 गौमत अडाणी का एक घर दिल्ली में काफी बड़ा और सुंदर हैं। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, इनका घर लगभग 3.4 एकड़ में फैला हुआ है। इनके इस आलीशान बंगले में 7 बेडरूम हैं इसके साथ ही इसमें 6 डाइनिंग रूम और 1 स्टडी रूम भी हैं। बगले में  स्टाफ क्वार्टर  और  बड़ा हॉल हैं। इस बंगले की कीमत करोड़ो रुपए हैं।  दिल्ली के घर के साथ साथ इनका घर अहमदाबाद और गुड़गांव में भी हैं। इनका अहमदाबाद वाला घर नवरंगपुरा में हैं। इनके पास एक बांग्ला ऑस्ट्रेलिया के  एबॉट पोर्ट में हैं। ये काफी सुंदर और शानदार हैं।  

Gautam Adani Rank in World

गौतम अडानी विश्व के सबसे आमिर व्यक्तियों में 14वें स्थान पर थे। इनकी कुल नेट वर्थ 7.6 बिलियन डॉलर से बढ़कर अब 97.6 बिलियन डॉलर हो गई हैं। जिसके बाद अब ये विश्व के सबसे आमिर व्यक्तियों में 12वें स्थान पर पहुंच गए है। 

gautam adani company list

अगर बात करे मुकेश अंबानी की तो इनकी भी सम्पति बढ़ी हैं। इनकी नेट वर्थ  97 बिलियन डॉलर थी जिसमे 24 घंटे में अंदर ही 764 मिलियन डॉलर का मुनाफा हुआ हैं।  

Gautam Adani

Gautam Adani Group

गौतम अडानी ग्रुप में 6 कम्पनिया हैं जिनकी जानकारी नीचे दी गई हैं।  

Company Name₹ LTP (Change %)VolumeMarket Cap52-Week High52-Week Low
Adani Green Energy Ltd1898.95 (0.2%)862.1k300221.682018.95716.85
Adani Power Ltd524 (-2.6%)844.8k207445.46589.45166.4
Adani Ports & Special Economic Zone Ltd1261.45 (-0.5%)1.7M273873.221356.55571.55
Adani Enterprises Ltd3089.65 (0.1%)1.2M351969.6533501573
Adani Wilmar Ltd345.05 (-0.7%)1.3M45157.33509285.8
ACC Ltd2440.45 (-1.7%)176.7k46610.682746.41592.35
Adani Total Gas Ltd958.95 (-1.5%)3.1M107044.521259.4522
New Delhi Television Ltd216.7 (-1.6%)193.2k1420.06307.85168.55
Ambuja Cements Ltd582.25 (0.0%)1.4M115653.91625347.65

Gautam Adani Education

आपको बता दे कि गौतम अडानी ने कामर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर रहे थे परन्तु उन्होंने की डिग्री पूरी नहीं की। उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन में 2 साल पढ़ने के बाद ही मैंने पढ़ाई छोड़ दी थी और मुंबई आ गया था।  अडानी का कहना हैं कि उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की हैं। उन्होंने कहा, ”मैं 16 साल की उम्र में ही अपनी पढ़ाई छोड़ कर मुंबई जाने का फैसला किया था।

Gautam Adani Wife

Gautam Adani

गौतम अडानी की पत्नी का नाम प्रीति गौतम अडानी हैं। ये एक डेंटिस्ट हैं इसके साथ ही ये अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन भी हैं। गौतम अडानी ने 1 मई 1986 को प्रीति से शादी की थी। 

Gautam Adani Daughter

गौतम अडानी की बेटी का नाम अनुराधा हैं जिसका जन्म 2016 में हुआ था। 

Gautam Adani Son

गौतम अडानी के कुल दो बेटे हैं। इनके बड़े बेटे करण अडानी है और छोटे बी का नाम जीत अडानी है जिन्होने  यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन भी कर लिया हैं।  

Gautam Adani Family

गीतम अडानी के परिवार में उनकी पत्नी प्रीत, और 3 बच्चे हैं जिसमे एक बेटी और दो बेटे हैं। गौतम अडानी के कुल सात भाई बहन हैं। इसके सबसे बड़े भाई मनसुखभाई अडानी है। इसके साथ ही  विनोद अडानी, महासुख अडानी, वसंत एस अडानी और राजेश शांतिलाल अडानी भी इनके भाई हैं। गौतम अडानी की बहन कोण हैं इसकी जानकारी मीडिया में अभी नहीं आई है।

Gautam Adani Brother

गौतम अडानी के भाई का नाम विनोद अडानी है जिनकी उम्र करीब 74 साल हैं। विनोद अडानी अधिकतर दुबई में रहते हैं। परन्तु स्थायी तौर पर वह सिंगापुर के निवासी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 1976 में विनोद ने मुंबई के पास ही एक टेक्सटाइल मिल की स्थापना की थी। फिर साल 1989 में वे सिंगापुर जाकर बस गए। 

Gautam Adani Age

गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को भारत के राज्य  गुजरात के अहमदाबाद में शहर में हुआ था। इनको बचपन में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। वे एक दम से आमिर नहीं हुए। गौतम 16 साल की उम्र में अपने पिता का हाथ बांटने के लिए घर-घर जाकर साड़ियां बेचा करते थे। इनका पूरा परिवार अहमदाबाद के एक पोल इलाके की शेठ चॉल में रहा करता था। आज इनकी गिनती दुनिया के अमीर व्यक्तियों में की जाती हैं।  

Read more:- IND vs ENG मैच में Yashasvi Jaiswal ने इंग्लैंड के खिलाप रन बनाकर रचा इतिहास   

Gautam Adani Stocks

लेटेस्ट कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग फाइल का दावा है कि गौतम अडानी के पास सार्वजनिक रूप से छह स्टॉक हैं। जिनकी कीमत रु. 121,921.4 करोड़ से भी अधिक बताई गई हैं।

Gautam Adani Religion

कुछ सोर्स के अनुसार, इनका धर्म जैन धर्म हैं। 

Interior Gautam Adani House

Gautam Adani Company List

SectorCompany
Energy and UtilitiesAdani Enterprises Ltd
Energy and UtilitiesAdani Green Energy Ltd
Transportation and LogisticsAdani Ports and SEZ Ltd
Energy and UtilitiesAdani Total Gas Ltd
Energy and UtilitiesAdani Power Ltd
OthersAdani Wilmar
MaterialsAmbuja Cements
MaterialsACC
OthersNDTV

आज की इस पोस्ट में हमे आपको Gautam Adani के बारे में जानकारी दी हैं।  आशा करते हैं की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।  

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *