जयपुर में महिला वर्कर से रेप, रास्ते में दी थी लिफ्ट, सामान भूलने का बहाना बनाकर घर ले गया, जान से मारने की धमकी देकर लूट ली इज्जत
जयपुर में एक कंपनी के मैनेजर द्वारा महिला वर्कर से रेप करने का मामला सामने आया है। कम्पनी जा रही महिला को रास्ते में मिले मैनेजर ने कंपनी छोड़ने के बहाने लिफ्ट दी और सामान भूलने का बहाना बनाकर उसे अपने घर ले गया। घर पर जान से मारने की धमकी देकर मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जॉब से निकालने की भी धमकी दी। मालपुरा गेट थाने में पीड़िता ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (मालपुरा गेट) सतीश चन्द कर रहे हैं।
महिला वर्कर के बयान के अनुसार
पुलिस द्वारा बताया गया कि सांगानेर सदर निवासी 38 साल की महिला ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह सीतापुरा क्षेत्र में एक कंपनी में काम करती है। इस घटना के दिन, 23 जुलाई को सुबह करीब 9:30 बजे महिला पैदल कंपनी जा रही थी।
पुलिस ने बताया की सीतापुरा पुलिया के पास रास्ते में बाइक पर सवार मैनेजर पवन मिला। उसने महिला को लिफ्ट देने का कहकर बाइक पर बैठा लिया। लेकिन इस दौरान उसने कम्पनी का रास्ता न लेकर दूसरा रास्ता पकड़ लिया जिस पर महिला द्वारा पूछने पर मैनेजर ने कहा कि वह कंपनी का कुछ जरूरी सामान घर भूल गया है। इसलिए उसने सामान लेने का बहाना किया और उसे अपने घर चला गया।
महिला वर्कर से रेप
घर पहुंचने पर आरोपी महिला वर्कर के साथ जबरदस्ती करने लगा। महिला के विरोध करने पर आरोपी मैनेजर ने उसे जॉब से निकालने की धमकी दी। जिसके बाद भी महिला ने विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने मुंह दबाकर जबरन महिला वर्कर से रेप किया। बादमें महिला, आरोपी मैनेजर से बचकर घर से भाग आयी और अपने घर पर आकर अपने पति को आपबीती सुनाई। इसके बाद गुस्साए परिजनो ने मालपुरा गेट थाने में पहुंचकर आरोपी मैनेजर पवन के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।
यह भी पढ़े :-
- सौतेली बेटी से रेप और गर्भवती करने के आरोपी पिता को 20 साल की जेल, पॉक्सो कोर्ट ने सुनाया फैसला
- Begusarai News: नाबालिक लड़की को नंगा करके बेरहमी से पिटाई करने के मामले में 3 आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण
- अजमेर में 20 साल की युवती से गैंगरेप: माँ से मिलाने को कहकर किडनैप किया, डरा धमकाकर 1 महीने तक करते रहे दुष्कर्म