Captain Miller: धनुष की एंट्री सीन पर ही फैंस बजा रहे है सीटीया, ‘कैप्टन मिलर’ के रिलीज होते ही ट्विटर पर उमड़ा रहा है सैलाब

Captain Miller: धनुष की एंट्री सीन पर ही फैंस बजा रहे है सीटीया, ‘कैप्टन मिलर’ के रिलीज होते ही ट्विटर पर उमड़ा रहा है सैलाब
Share this News to Your Friends

धनुष साउथ सिनेमा के सुपरस्टार है। फैंस को उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। धनुष अपनी नई फिल्म लेकर आए है, जिसका नाम है Captain Miller . ये मूवी इस शुक्रवार यानि 12 जनवरी को रिलीज़ हुई है। 

आपको बता दे की 12 जनवरी को एक साथ बॉक्स ऑफिस पर कई मूवी रिलीज़ हुई है। जिसमे कैप्टन मिलर मूवी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना पाने में कामयाब नजर आई और इसकी अच्छी कमाई हो सकती है। आज की इस पोस्ट में हम आपको “Captain Miller” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। चलिए जानते हैं धनुष की इस मूवी के बारे में। 

Captain Miller Release Date

धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। इस मूवी को दर्शकों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया है। 

Captain Miller Cast

Actor/ActressCharacter
DhanushAnaleesan “Easa” / Captain Miller[3]
Priyanka Arul MohanVelmathi
Shiva RajkumarSengolan
Sundeep KishanCaptain Rafiq
Aditi BalanShakunthala
Edward SonnenblickAndrew Wandy
John Kokken
Nivedhithaa Sathish
Vinoth Kishan
Nassar
Alexx O’Nell
Elango KumaravelKannaya
Pintu PanduKaali
Viji ChandrasekharEasa and Sengolan’s mother
Kaali VenkatKumastha Kanagasabai
“Merku Thodarchi Malai” Antony
Bala Saravanan
Jayaprakash
Bose Venkat
Abdool LeeStephen
ArunodhayanAyyavu
Swayam Siddha
Sumesh Moor
Amir Ali Shaik
Captain Miller

Captain Miller Movie Review

कैप्टन मिलर को वर्ल्डवाइड 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। आपको बता दे की धनुष स्टार की इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ‘कैप्टन मिलर’ का review सामने आया है और इसे सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज के पहले ही दिन ‘कैप्टन मिलर’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शको की भीड़ लगी हुई है। 

captain miller

फैंस से लेकर क्रिकेटर तक ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ रिलीज होते ही ट्विटर पर उमड़ा रहा है सैलाब। धनुष की एंट्री सीन पर ही फैंस बजा रहे है सीटीया। 

धनुष के एंट्री सीन से दर्शक बहुत ज्यादा खुश हैं। बेहतरीन कहानी और इंटरवल सीक्वेंस को धनुष की फिल्म का सबसे बड़ा पार्ट बताया जा रहा है। 

Captain Miller Budget 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है। कैप्टन मिलर 50 करोड़ के बजट के साथ रिलीज हुए है। 

Captain Miller First Look

अब बात कर रहे है कैप्टन मिलर के फर्स्ट लुक के बारे में इसका फर्स्ट लुक 2 जुलाई को रिलीज़ हुआ था। जिसमे दिखाया गया था की फिल्म के एक्टर धनुष बाइक पर सवार होकर मुँह पर कपड़ा बांधे नजर आ रहे है। इस फिल्म में धनुष अलग अलग तीन लुक में नजर आएंगे।   

Captain Miller Director

कैप्टन मिलर फिल्म के डायरेक्टर अरुण माथेश्वरण है। जब उन्होंने इस फिल्म की कहानी लिखी थी। तब उनके दिमाग में कुछ नहीं था।  फिर उन्हें लगा की इस फिल्म के लिए धनुष सही है। क्योंकि वे उनको व्यक्तिगत रूप से पसंद करते है।  

Captain Miller Poster

कैप्टन मिलर का पोस्टर मनमोहक है। पोस्टर में धनुष और शिव राजकुमार को युद्ध के मैदान में एक दूसरे का सामना करते हुए दिखाया गया है। दोनो पोस्टर में बड़ी बंदूकें पकड़े हुए दिखाई दे रहे है। शिव राजकुमार काले सूट में बहुत अच्छे लग रहे हैं। जो फिल्म के माहौल को आकर्षक और मनोरंजक बना रहा है।

Captain Miller Trailer

फिल्म कैप्टन मिलर का ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज हो गया है। जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। इस ट्रैलर को केवल 13 घंटे में ही 11 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं फैंस इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर कह रहे है।   कैप्टन मिलर का ट्रेलर दो मिनट से ज्यादा का है। 

जो कि आजादी से पहले भारत पर आधारित एक ड्रामा को दिखाता है। फिल्म में धनुष यानि ईसा सैनिक है या और गरीब मजदूरों कस बचावकर्ता है।  जिसमें धनुष को खतरनाक एक्शन करते हुए दिखाया गया है। उन्हें अपने गांव और उसकी खदान को बचाने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया जा रहा है। 

Captain Miller Plot

कैप्टन मिलर की कहानी तमिलनाडु के एक ऐसे गांव की है, जहा अंग्रेजी हुकूमत चलती है। वहां के राजाओं ने सैकड़ों सालों से मंदिर को बनाने वाले मजदूरों के परिवारों से मंदिरो में प्रवेश का अधिकार छीन रखा है। और राजा उन मजदूरों पर तमाम जुल्म करते है। ऐसी जिंदगी से दुखी होकर एक गरीब युवा ईसा यानि धनुष अंग्रेजो की फौज में भर्ती हो जाता है।

captain miller

ताकि उसे अंग्रेजो द्वारा इज्जत मिल सके। फौज में राजा उसको सिपाही मिलर का नाम देता है। फिर उसे अंग्रेजो के कहने पर अपने ही देशवासियों पर गोली चलानी पड़ती है तो वह अंग्रेज अफसर की हत्या करके बागी बन जाता है। वह अपना नाम कैप्टन मिलर रख लेता है। जिस पर अंग्रेजी फौज 10000 का ईनाम रख देती है। कुछ ऐसा होता है कि उसे अपने गांव वालों की खातिर अंग्रेजों के खिलाफ एक और जंग लड़ने का मौका मिलता है। 

यह भी पढ़े:- Guntur Karam के रिलीज के बाद महेश बाबू पहुंचे सुदर्शन थिएटर, दर्शकों के साथ थिएटर में देखी अपनी फिल्म ‘गुंटूर कारम’

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Captain Miller” के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। आशा करते है की आपको दी गई पूरी जानकारी पसंद आई होगी।  

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *