भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर किया बहन का गैंगरेप : 2 महीने तक बंधक बनाकर रखा, न्यूड वीडियो बनाया

भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर किया बहन का गैंगरेप : 2 महीने तक बंधक बनाकर रखा, न्यूड वीडियो बनाया

बरेली के बीसलपुर इलाके में रहने वाली एक महिला को उसके रिश्ते वाले ममेरे भाई ने नशा देकर अपहरण कर लिया और उसका अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप कर डाला । महिला को 2 महीने तक बंधक बनाकर रखा, इस बीच महिला का अश्लील वीडियो बनाया गया, भूखा प्यासा रखकर उसके साथ मारपीट की गयी और हर दिन दुष्कर्म हुआ ।

ममरे भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप

बरेली के बीसलपुर जिले में एक बार फिर भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर पहले फुफेरी बहन का किडनैप किया और फिर एक कमरे पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

2 महीने तक बंधक बनाकर रखा

आरोपी ने पहले महिला को दो दिन तक बरेली में एक मकान में बंधक बनाकर रखा उसके बाद वे उसे जयपुर ले आये । जयपुर में उसे लगभग 2 महीने तक एक कमरे में बंद करके रखा गया ।

भूखा प्यासा रखा, यातनायें दी, अश्लील वीडियो बनाये

महिला द्वारा बताया गया की बंद कमरे में उसे भूखा प्यासा रखा गया और उसके साथ मारपीट की गयी । साथ ही गैंगरेप के बाद अश्लील वीडियो भी बनाया गया ।

महिला ने एसएसपी से की शिकायत

एसएसपी को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसका ससुराल फरीदपुर में है। रिश्ते के ममेरे भाई जुनैद उससे मिलने उसकी ससुराल में आता जाता रहता था। 15 मई को ममेरे भाई ससुराल आया। मां की तबीयत खराब हैं बोलकर उसने फरीदपुर चलने की बात कही। माँ की तबियत की सुनकर वह फरीदापुर के लिए उसकी गाड़ी में बैठ गई। फरीदपुर-भुता रोड पर आरोपी भाई ने अपने तीन दोस्तों राशिद, मेवान और जिमरान को भी उसी गाड़ी में बैठा लिया ।

रास्ते में आरोपी ने उसे पिने को कुछ दिया जिससे वह बेहोश हो गयी । होश में आने पर उसने खुदको एक बंद कमरे में पाया ।

इसके बाद चारों ने मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म किया साथ ही उसका न्यूड वीडियो भी बनाया । उस कमरे में दो दिन तक दुष्कर्म करने के बाद आरोपी उसे जयपुर ले आये ।
इसके बाद महिला को लगभग 2 महीने तक कमरे में बंद करके रखा गया । आरोपी ने उसे भूखा प्यारा रखा और उसे तरह तरह की यातनाएं दी ।

तबीयत बिगड़ने पर 11 जुलाई को आरोपी भाई उसे बरेली ले आया। जैसे-तैसे वह आरोपी के चंगुल से बचकर घर पहुंची। शुक्रवार को एसएसपी से मिलकर महिला ने शिकायत की जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर चारो आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े :-

Thugesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *