Arbaaz Khan on nepotism| नेपोटिज्म पर अरबाज खान ने कहा: “पहचान से नहीं टैलेंट से मिलता है काम”

Arbaaz Khan on nepotism| नेपोटिज्म पर अरबाज खान ने कहा: “पहचान से नहीं टैलेंट से मिलता है काम”
Share this News to Your Friends

बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज खान ने हाल ही में नेपोटिज्म (Arbaaz Khan on nepotism) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी पहचान से काम नहीं मिलता, बल्कि काम उनके टैलेंट से मिलता है। इस बारे में उनके बयानों के माध्यम से हम जान सकते हैं कि नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर बॉलीवुड जगत के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के भाई का क्या नज़रिया है?

अरबाज खान (Arbaaz Khan): एक निर्देशक, अभिनेता और निर्माता:

अरबाज खान ने बॉलीवुड की कई मूवीज में शानदार किरदार निभाए हैं। 1996 की फिल्म ‘दरार’ में उन्होंने एक विलन का किरदार निभाया था, इस मूवी में वे एक साइको पति के किरदार अदा किए थे। उन्हें इस किरदार के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्होंने कई मल्टी-स्टारर हिट फिल्मों में भी काम किया है, जैसे हैलो ब्रदर, ‘प्यार किया तो डरना क्या’ (1998) और ‘गर्व: प्राइड एंड हॉनर’ (2004)।

2003 की फिल्म ‘क़यामत: सिटी अंडर थ्रेट’ में भी उन्होंने आतंकवादी का किरदार निभाया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था। उन्होंने निर्देशक प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्मों ‘हलचल’ (2004), ‘मलामाल वीकली’ (2006) और ‘भागम भाग’ (2006) में सहायक भूमिका भी निभाये थे।

2010 में, अरबाज खान ने फिल्म निर्माता के रूप में बॉलीवुड जगत में कदम रखा और ‘अरबाज खान प्रोडक्शन्स’ के तहत अपनी पहली फिल्म ‘दबंग’ प्रोड्यूस की। इस फिल्म में उनके भाई सलमान खान (Salman Khan) ने अभिनय किया, और उन्होंने भी सलमान (Salman Khan) के छोटे भाई माखी के किरदार अदा किया था। उनकी पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा खान ने फिल्म में लोकप्रिय आइटम गाना “मुन्नी बदनाम” में धमाल मचा दिया था और आज भी यह गाना लोगों के जुबान पे है। यह फिल्म अपने रिलीज के पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।

2012 में, अरबाज खान ने फिल्म निर्देशन में अपना डेब्यू किया और फिल्म ‘दबंग 2’ को निर्देशित किया।

उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना हाथ आजमा चुके है और मोहनलाल के साथ ‘बिग ब्रदर’ में अभिनय किया।

अरबाज खान Arbaaz Khan निर्माता के तौर पर:-

अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) प्रोडक्शन हाउस में हालफिलाहल में बनाई गई मूवी ‘पटना शुक्ला’ की प्रमोशन में बहुत व्यस्त नज़र आरहे हैं। पटना शुक्ला फिल्म में बॉलीवुड जगत की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन वकील की किरदार अदा करते हुए नजर आएंगी। इसके अलावा उन्हें ‘दबंग 4’ का भी निर्माण करने की योजना है, जिसमें वे सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम करेंगे।

यह भी पढ़े:- ऐसा क्या हुआ कि Malaika Arora का किरण खेर ने बनाया मजाक 

 नेपोटिज्म (Nepotism) नहीं देता काम की गारंटी: अरबाज खान:-

अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan) बॉलीवुड जगत के चमकता हुआ सितारा है इन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्म दिया है। अरबाज़ स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान के पुत्र है और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के भाई भी हैं।

अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने कहा, “देखिए अगर आपके पिता किसी प्रोफेशन में हैं तो आपके लिए उस क्षेत्र का दरवाजा जरूर खुल जाता है, लेकिन आपको वहां काम अपने टैलेंट से मिलेगा न कि पिता की वजह से।” अरबाज खान के अनुसार, नेपोटिज्म (Nepotism) किसी को भी सफलता नहीं दिला सकता। उनके अनुसार हालात या परिवार का समर्थन केवल पहचान दिलाता है, लेकिन असलियत में काम करने की क्षमता ही सफलता का मार्ग दर्शाती है। इस बात को समझते हुए अरबाज खान ने नेपोटिज्म के मामले में खुलकर अपनी राय दी है।

सफलता का राज:-

अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) ने जारी रखते हुए कहा, “हां मैं इस बात को जरूर मानता हूं कि अगर आपके परिवार का कोई सदस्य किसी पेशे में है, तो आपके लिए वहां आप काम को आसानी से ढूंढ सकते हो, लेकिन अगर आप वहां आप मेहनत नहीं कर पाएं या अप अपना टैलेंट नहीं दिखा पाते है तो आपको सफलता नहीं मिलेगी।”

अरबाज़ खान की निजी ज़िंदगी:-

अरबाज खान ने 1998 में मॉडल रह चुकी अभिनेत्री मलायका अरोड़ा से शादी की। उनका एक बेटा अरहान खान है, जिसका जन्म 2002 में हुआ। इस जोड़े ने 28 मार्च 2016 को अलग होने की घोषणा की और 11 मई 2017 को आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया।

अरबाज खान ने दिसम्बर 2024 में शूरा खान जो की पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट है उनसे शादी की।

इस तरह अरबाज खान ने नेपोटिज्म (Nepotism) पर अपने विचार रखते हुए अपने अपने करियर के माध्यम से सबको साबित किया है कि सफलता की सीढ़ी आप अपने टैलेंट और मेहनत से चढ़ सकते है, न कि पहचान से।

आप हमें social media पर भी follow कर सकते हैं Thugesh News

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *