Anant Ambani And Radhika Merchant Pre - Wedding : कितने मेहमानों को किया गया इन्वाइट ?
राधिका मर्चन्ट और अनंत अंबानी की शाही शादी Talk Of The Town बनी हुई है।
गुजरात के जामनगर शहर में दोनों जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे।
जामनगर में 1 से 3 मार्च तक प्री वेडिंग बैश होने वाला है जिसमे काफी मेहमानों के इन्वाइट किया गया है ।
इस प्री-वेडिंग सेरेमनी का हिस्सा देश और विदेश के
कुल 1000 लोग होंगे , जो शादी में भी शामिल होंगे।
हास्पिटैलिटी टीम के मुताबीक, खाने को लेकर मेहमानोंकी पसंद का खास ख्याल रखा जाएगा।
प्री-वेडिंग सेलब्रैशन में शामिल हो रहे सभी मेहमानों की टीम से उनके डाइट की जानकारी मांगी गई है।
प्री-वेडिंग बैश के लिए इंदौर से करीब 25 शेफ की Special Team तैयार किया गया है।
राधिका मर्चन्ट और अनंत अंबानी बचपन के दोस्त है। दोनों की स्कूलिंग साथ ही हुई है।