All India Rank Film Review : ऑल इंडिया रैंक फिल्म collection
निर्देशन के रूप में वरुण ग्रोवर की पहली फिल्म 'ऑल इंडिया रैंक' 1990 के दसक से शुरू होती है जी की उदारीकरण का समय था ।
करियर बनाने की दौर में IIT में ऐडमिसन लेना No. 1 हो चुका था । 2000 से 2500 सीटों के लिए लाखों बच्चे exam देते थे।
फिल्म की शरुआत विवेक (बोधिसत्व शर्मा )से होती है जो IIT क्लियर करने के लिए लखनऊ से कोटा जाता है।
विवेक का IIT जाने का सपना उनका खुद का नहीं बल्कि उनके पापा का है उनके पिता दूरसंचार विभाग में काम करते है।
विवेक का दाखिला कोटा के सबसे अच्छे कोचिंग सेंटर बुंदेला मैडम की कोचिंग में होता है।
विवेक को ये जगह अच्छी नहीं लगती पर अपने पिता के सपने को पूरा करने का प्रेसर, PCM की पढ़ाई के साथ क्या विवेक IIT निकाल पाएगा?
'All India Rank' फिल्म इसी जर्नी को दिखती है। फिल्म की detailing बहुत ही अच्छी है।
ओपेनिग डे पर 'ऑल इंडिया रैंक' ने 15-20 लाख की कमाई किया।