फीचर्स की बात करे तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डिजिटल स्पीड , डिजिटल मोटर्स ,डिजिटल ट्रिप मीटर ,और डिजिटल ओडोमीटर ,डिजिटल टैकोमीटर ...
“TVS Apache RTR 160 4V” में 160cc, सिंगल सिलेंडर, एयरऑयल ,कूल्ड के साथ दमदार इंजन मिलता है इस बाइक में पांच-स्पीड गियरबॉक्स है।
TVS Apache RTR 160 4V की बहुत ही शानदार तरीके से डिज़ाइन किया गया है डिज़ाइकॉस्मेटिक बदलाव की बात करें तो इसमें रेड और ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
अब आपको मिल रही है केवल 1,30,090 रुपये की शुरुआती कीमत पर। और ये कीमत ऑन रोड होने पर 1,55,763 रुपये हो जाएगी।
फ्रंट में 270 mm पेटल डिस्क का फितूर दिया हैं और पीछे की तरफ 200 mm पेटल डिस्क दिया गया है। डबल क्रैडल फ्रेम को फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन भी है।
TVS Apache RTR 160 4V” का मुकाबला न्यू मॉडल सुजुकी जिक्सर, यामाहा FZ-S V3, पल्सर N160 और हीरो एक्सट्रीम 160R से है। इसके साथ ही बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 और अपाचे आरटीआर 180 से भी इसका मुकाबला होगा।
TVS Apache RTR 160 4V मोटरसाइकिल है। जिसकी शुरुआती कीमत 1.24 लाख रुपये है। यह भारत में इस बाइक के 6 वेरिएंट और 6 रंगों उपलब्ध है। इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत लगभग 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है।