Honda SP 125: बेहतरीन डिजाइनिंग और दमदार इंजन वाली इस बाइक को 3,018 रुपये की मंथली ईएमआई पर ले जा सकते हैं घर
Honda SP 125: भारत में होंडा कंपनी अपनी बेहतरीन माइलेज वाली बाइक को भारतीय बाजार में उतारने के लिए जाना जाती है। दो पहिया वाहन में होंडा कंपनी का नाम सबसे ऊपर आता है। भारत में हर दूसरी बाइक आपको होंडा कंपनी की देखने को मिल जाएगी। अब होंडा ने अपनी नई “Honda SP 125” को लॉन्च किया है।
इसके लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही यह पूरे भारतीय बाजार में छा गई। यह अच्छी माइलेज देने वाली एक बहुत ही शानदार बाइक है। इस बाइक पर बहुत ही अच्छा एमीआई ऑफर मिल रहा है। आइए आपको बताते है इस शानदार बाइक के बारे में पूरी जानकारी।
होंडा एसपी 125 किफायती कीमत पर
Honda SP 125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक टॉप वेरिएंट में दिया गया है और एक्स शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 78,381 रुपये है। और इसकी ये कीमत बहुत किफायती है।
होंडा एसपी 125 ऑन रोड कीमत
आपको बता दे की इस बाइक की कीमत 78,381 रुपए हैं। परन्तु कम्पनी ने इसकी ऑन रोड कीमत 90,567 रुपये हो जाती है।
Honda SP 125 शानदार माइलेज के साथ
होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन आपको मिल रही है दमदार माइलेज के साथ। जो ग्राहकों के लिए बहुत अच्छी खबर है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
होंडा एसपी 125 का दमदार इंजन
नई Honda SP 125 का इंजन कंपनी ने आरडीई नियमों के साथ बनाया हैं। इसमें होंडा का भरोसेमंद 125 सीसी पीजीएम एफआई इंजन है। जिसे ईएसपी से ज्यादा पावर मिलती है। हौंडा कंपनी ने पीजीएम एफआई में सात ऑनबोर्ड सेंसर दिए हैं जिससे कम प्रदूषण और ज्यादा एवरेज मिलेगा। बाइक की फ्रिक्शन को भी कम किया गया है। जिससे बाइक की एवरेज बेहतर होगी।
होंडा एसपी 125 के नये फीचर्स
आइये अब आपको बताते है की इसमें क्या क्या फीचर्स है। इसमें एलईडी हेडलैंप, इंजन स्टॉर्ट,स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटिड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच है। और साथ में पांच स्पीड ट्रांसमिशन, एक्सटर्नल फ्यूल पंप, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम आपको इसमें मिलेंगे। बाइक में फुल डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है।
जिससे आपकों बाइक में कई जानकारियां मिल जाएंगी। मीटर में एवरेज, ईसीओ इंडीकेटर, गियर इंडीकेटर, सर्विस इंडीकेटर के साथ सभी जानकारियों को देखा जा सकेगा।
होंडा एसपी 125 की बेहतरीन डिजाइनिंग
नई Honda SP 125 की डिजाइनिंग बहुत ही बेहतरीन तरीके से की गयी है। टैंक डिजाइन और बेहतर ग्राफिक्स से बाइक और ज्यादा आकर्षक लगती है। नए हेडलैम्प डिज़ाइन और 5 स्पोक स्प्लिट एलॉय व्हीलबाइक एसपी 125 के स्पोर्टी फीलिंग को बढ़ाते हैं।
इस बाइक में खास तौर से डिज़ाइन किया गया टेल लैंप और ब्रॉड ग्रैब रेल बाइक को मजबूत बनाता है। नई एसपी125 में पहले के मुकाबले ज्यादा चौड़ा टायर दिया गया है जो उसकी स्थिरता में सुधार करता है। और जो हाई स्पीड के समय और तेज स्पीड में टर्न करते समय बाइक को ज्यादा सुरक्षित रखता है।
होंडा एसपी 125 के ईएमआई प्लानस
Honda SP 125 स्पोर्ट्स एडिशन में आप आपको मिल रही है ईएमआई प्लानस के साथ। अब आपको बताते है इन प्लान्स के बारे में।अगर आप बाइक को कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं। तो आपको पास 1 लाख रुपये की राशि होनी चाहिये। अगर आपके पास इतनी मोटी रकम नहीं है तो आप बाइक को महज 11 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।
आपको बताते है की कैसे आप 11 हजार देकर खरीद सकते है। ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक बैंक की तरफ से 93,943 रुपये का लोन जारी किया जा रहा है। जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा। उसके बाद अगले पांच साल तक हर महीने बैंक को लोन की 3,018 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
होंडा एसपी 125 सस्पेंशन एंड ब्रेक
Honda SP 125 स्पोर्ट्स एडिशन में सुरक्षा प्रदान करने के लिए इसमें कुछ सुरक्षा फीचर भी दिए गए हैं। इसमें टेलिस्कोप सस्पेंशन स्प्रिंग का प्रयोग आगे की ओर किया गया है। और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक स्प्रिंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके ब्रेक को और अच्छा करने के लिए CBSE तकनीकी के साथ इसमें आपको ड्रम और डिस दोनों की सुविधा उपलब्ध है। आप इसे अपने पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।
होंडा एसपी 125 के रिवल्स
होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन की मुकाबले की बात की जाये तो भारतीय बाजार में इसका मुकाबला सीधे तौर पर टीवीएस रेडर 125 और बजाज पल्सर125 से होने वाला है।
आशा करते है आपको “Honda SP 125” के बारे में ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप एक अच्छी बाइक खरीदना चाहते हैं वो भी शानदार फीचर्स और दमदार इनजान के साथ तो होने की ये बाइक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।