Deadpool & Wolverine Teaser : सुपरहिरोज के एक्शन देख हो जाएंगे हैरान
Deadpool &Wolverine का टीज़र रिलीज के दिया गया है , टीज़र की शुरुआत वेड विल्सन की जन्मदिन पार्टी से होती है।
इस फिल्म के टीज़र और किरदारों को सोशल मीडिया पर लोगों से खूब प्यार और सराहना मिल रही है।
मार्वल स्टूडियो की 'Deadpool & Wolverine ' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक होने वाली है।
फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार के रहे थे, इसी बीच फिल्म का टीज़र रिलीज कर दिया गया।
इस फिल्म को पहले 3 मई को रिलीज किया जाना था, लेकिन कुछ वजह से फिल्म को समय पर पुरा किया जा सका
अब इस फिल्म को 26 जुलाई2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।