' ये मेरा Style है' थप्पड़ मरने के बाद बोले एल्विस यादव ,
elvish yadav का एक वीडियो वाइरल हो रहस है जिसमे वह किसी शख्स की थप्पड़ मरते नजर आ रहे है।
OTT बिग बॉस के विनर और फेमस यूट्यूबर रोज किसी ना किसी वजह से खबरों में बने रहते है।
एल्विस यादव का जयपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है जो हैरान कर देने वाला है।
वीडियो मे एल्विस को जयपुर के एक रेस्टोरेंट मे लड़ाई करते देखा जा रहा है।
इस दौरान रेस्टोरेंट में पुलिस भी दिख रही थी। वीडियो वाइरल होने के बाद कई सवाल पूछे जा रहे है।
एल्विस ने यूट्यूब पर पुरे मामले की सफाई देते हुए एक ऑडिओ क्लिप जारी किया है। एल्विस ने बताया उस शख्स ने उनके फॅमिली को लेकर कुछ गलत बोला।
रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त उनको पीछे से आवाज सुनकर वो उस आदमी को थप्पड़ मारने लगे ।
Next :Crakk Trailer : विधुत जामवाल और अर्जुन रामपाल ने मचाया तहलका