'Salar Part - 1 Ceasefire' OTT प्लेटफार्म पर करने वाला है धमाका , कब होगी रिलीज
प्रभास की फ़िलों 'सालार पार्ट 1' बॉक्स ऑफिस के बाद अब OTT पर करने वाली है धमाका
फिल्म 'सालार ' का OTT पर रिलीज होने का ऐलान हो चुका है ।
दिसंबर 2023 में रिलीज हुई पभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कलेक्शन किया था।
जो लोग इसे थियेटर्स में नहीं देख पाए थे उनके लिए ये फिल्म OTT पर हिन्दी में रिलीज होगी।
OTT प्लेटफार्म Disney Plus Hotstar पर 16 February 2024 के ये फिल्म रिलीज की जाएगी ।
डायरेक्टर प्रशांत नील द्वारा इस फिल्म को तमिल, तेलेगु, मलयालम, कन्नड और अंग्रेजी में Netflix पर रिलीज कर दिया गया है।
Next : गुरु रंधावा और सई माँजेकर की कॉमेस्ट्री को लोग कर रहे पसंद कुछ खट्टा ही जाए'का टीज़र कर रहा है लोट - पोट