जॉन अब्राहम की अप्कमींग मूवी 'वेदा' का फर्स्ट लुक कर दिया गया रिलीज। कौन है इनकी हीरोइन ?
'पठान' में जॉन के नया अंदाज की खूब तारीफ़ें हुई ,उनको फैंस एक्शन मूड में देखना काफी पसंद करते है।
जॉन अब्राहम ने अपने फैंस को सरप्राइज करते हुए 7 फ़रवरी को अपनी एक्शन फिल्म 'वेदा' का फर्स्ट लुक जारी किया।
2019 में 'बटला हाउस' के बाद अब दूसरी बार निर्देशक निखिल आडवाणी के साथ काम कर रहे है।
'वेदा' के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ इसका रिलीज डेट 12 जुलाई 2024 को बताया गया है।
फिल्म के पोस्टर में जॉन के हाथ ने खंजर है और एक लड़की जॉन के पीछे छिपती नजर आ रही है
पोस्टर में दिख रही लड़की कोई और नहीं बल्कि ऐक्ट्रिस 'शरवरी वाघ' है।
इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगें।