Happy Rose Day 2024: प्यार का इजहार करने का सबसे सुंदर तरीका
Happy Rose Day: प्यार के पंछियों के लिए आ गया हैं फरवरी का महीना। इस फरवरी के महीने का इन्तजार सब प्यार करने वाले कपल्स को रहता हैं। फरवरी के महीने का पूरा एक हफ्ता प्यार करने वाले कपल्स के लिए बहुत ख़ास होता हैं। यानी 7 फरवरी से 14 फ़रवरी तक के दिन। ये दिन आशिको को उनके प्यार को बढ़ा देने वाले दिन होते हैं।
सब जगह बाजार सज चुके हैं। छोटी और बड़ी से बड़ी दुकाने भी आपको एक हफ्ते तक सजी हुई दिखाई देंगी। क्योकि इन दिनों कपल्स अपने पार्टनर को चॉक्लेट, रिंग, टेडी बेयर, रोज, आदि देते हैं उन्हें इम्प्रेस करने के लिए। इसमें सबसे पहले 7 फरवरी को रोज डे आता हैं। अगर बात करे सबसे आखिरी दिन की तो वो हैं वैलेंटाइन डे। तो क्या आप जानते हैं की रोज डे क्यों मनाया जाता हैं? इस Happy Rose Day मनाने की क्या वजय हैं? अगर नहीं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको आपके सभी सवालों का जवाब देने वाले हैं।
Rose Day Kab Hai: When is Rose Day
हर साल की तरह इस बार भी रोज डे 7 फरवरी को यानी 7 फरवरी 2024 बुधवार को हैं। ये दिन सभी प्यार करने वालो के लिए ख़ास होता हैं। इस दिन एक प्रेमी अपने दूसरे प्रेमी को गुलाब देता हैं। गुलाब देने के साथ ही वो उसे अपने अंदर उमड़ रही सभी प्यार की भावनाओ को बताता हैं।
Happy Rose Day Images
Why we celebrate Rose Day?
रोज डे के दिन हम अपने अंदर पैदा हो रही भावनाओ को अपने प्रेमी तक पहुंचाते हैं। ये भावनाए हम गुलाब देकर व्यक्त करते है। क्योकि गुलाब प्रेम के साथ साथ पवित्रता का भी प्रतीक हैं। आप इस दिन अपने मनपसंद लड़के या लड़की को गुलाब या गुलदस्ता देकर उसे अपनी और आकर्षित कर सकते हैं।
Rose Day History
कहा जाता हैं की रोज डे की ये परम्परा महारानी विक्टोरिया के समय की हैं जब लोग अपने प्रेमी को गुलाब देकर अपनी भावनाओ को प्रकट करते थे। तब से ही इस परम्परा को चलाए रखने के लिए वैलेंटाइन सप्ताह के पहले दिन रोज डे मनाया जाता हैं।
वही एक और वजय भी सामने आई हैं की मुगल बेगम नूरजहां जो की जहांगीर की बेगम थी को लाल गुलाब बेहद ही ज्यादा पसंद थे। तब जहांगीर रोजाना एक टन ताजे लाल गुलाब अपनी बेगम नूरजहां को खुश करने के लिए महल में भेजते थे।
Rose Day Quotes
गुलाब की खुशबू सी है तेरी मोहब्बत,
जो मेरी जिंदगी को महका देती है। हैप्पी रोज डे!
एक गुलाब से ना सही, पर तेरी मुस्कान से
मेरा हर दिन रोज डे जैसा खूबसूरत बन जाता है। हैप्पी रोज डे!
प्यार का इजहार है गुलाब का फूल,
तेरे लिए लाया एक खास तोहफा,
मेरा प्यार और दिल मंजूर! हैप्पी रोज डे!
गुलाब की खूबसूरती से भी ज्यादा
खूबसूरत है तेरा साथ,
तेरे बिना अधूरा है हर जश्न। हैप्पी रोज डे!
हर पल तेरे ख्यालों में खिलता है गुलाब,
तेरे बिना अधूरी है ये किताब। हैप्पी रोज डे!
प्यार की खुशबू फैलाते हैं गुलाब,
तेरे साथ जिंदगी है बेहद खास। हैप्पी रोज डे!
गुलाब की तरह नाजुक है हमारा प्यार,
इसे संभालना तेरा है यार। हैप्पी रोज डे!
जिंदगी के गुलशन में खिलते हैं प्यार के गुलाब,
तेरे साथ मिलकर मनाते हैं रोज डे का जश्न बेताब। हैप्पी रोज डे!
कांटों के बीच खिलता है गुलाब,
प्यार की राह भी हो सकती है बेताब। हैप्पी रोज डे!
रोज डे हो या कोई और दिन,
तेरे प्यार की खुशबू से महकता है मेरा हर दिन। हैप्पी रोज डे!
Rose Day Shayari
खिलता गुलाब है तेरी हंसी, महकती है जिंदगी सारी,
दे दूं तुझे ये प्यार का तोहफा, रोज़ डे की है ये खुशी न्यारी।
कांटों में छिपी खुशबू सी हो तुम, प्यार भरी पहेली हो तुम,
एक लाल गुलाब दूं तुम्हें आज, मेरे दिल की कहानी हो तुम।
प्यार का इज़हार है गुलाब का नज़ राना,
इस रोज़ डे पर दिल खोल कर कह दूं, तुम्हारे बिना अधूरा है मेरा अफसाना।
गुलाब की पंखुड़ियों पर सजा है तेरा नाम,
मेरी हर धड़कन में गूंजता है तेरा ही पैगाम।
रोज़ डे का ये रंग प्यार का इशारा है,
तुम ही मेरी हंसी हो, तुम ही मेरा सहारा है।
मोहब्बत की खुशबू फैलाए ये गुलाब,
हमारा प्यार सदा बना रहे बेपनाह।
Rose Day Quotes for Love
एक गुलाब, हज़ार कहानियां,
तेरी मोहब्बत की निशानियां
गुलाब की खुशबू सी है तेरी चाहत,
मेरी दुनिया को कर दे महताब
प्यार का रंग लाल,
गुलाब की पंखुड़ियां खिली,
तेरे साथ जिंदगी सिली
एक पल तेरे संग गुलाबों के बगीचे में खो जाऊं,
तेरी आंखों में ही प्यार पाऊं
कांटों के बीच खिलता है प्यार,
सच्चा रिश्ता होता है बेकरार
गुलाब सा नाज़ुक है प्यार,
तेरे दिल में संभाल के रखूं यार
हर पल तेरी याद दिल में महकती है,
जैसे गुलाब की खुशबू हवा में रहती है
लाल गुलाब इंतज़ार का पैगाम,
तेरे प्यार में धड़कता है दिल बेनाम
गुलाब की तरह खिलने दो प्यार को,
जिंदगी बना लो एक खूबसूरत नजारा
गुलाब का फूल तेरा ही इशारा,
चलो साथ मिलकर बनाएं प्यार का सहारा
Rose Day Quotes for Husband
तेरे प्यार की खुशबू
मेरे जीवन में गुलाब की तरह खिली है।
हैप्पी रोज़ डे, मेरे पति!
तुम ही हो मेरा सबसे खूबसूरत गुलाब,
जिसे हर पल निहारना चाहती हूं। हैप्पी रोज़ डे, जानेमन!
एक लाल गुलाब, अनगिनत ख्वाहिशें,
तेरे लिए ही सजाए हैं मेरे दिल के रास्ते।
हैप्पी रोज़ डे, मेरे हमसफर!
तेरे साथ हर पल प्यार का त्योहार है,
और यह गुलाब सिर्फ एक इशारा है। हैप्पी रोज़ डे, मेरे पतिदेव!
तुम्हारा साथ मिलना मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत तोहफा है,
जैसे हर साल खिलता गुलाब। हैप्पी रोज़ डे, माय लव!
तुम्हारे प्यार की मिठास ने मेरी जिंदगी को मीठा कर दिया है,
ठीक इस गुलाब की खुशबू की तरह। हैप्पी रोज़ डे, स्वीटहार्ट!
हाथों में गुलाब लेकर कहना चाहती हूं,
तुम्हारे बिना अधूरी हूं मैं,
तुम हो मेरी खुशबू। हैप्पी रोज़ डे, शाहजहां!
तेरे प्यार की डोर में बंधी हूं,
ये गुलाब है हमारे रिश्ते की मिठास का सबूत।
हैप्पी रोज़ डे, माय लाइफ पार्टनर!
जिंदगी के हर पल को हसीन बनाते हो तुम,
इस गुलाब की तरह खिली रहूं,
ये दुआ है मेरी। हैप्पी रोज़ डे, माय सोलमेट!
तुम्हारे बगल में ही मेरा जन्नत है,
इस गुलाब की तरह हमेशा मुस्कुराते रहो।
हैप्पी रोज़ डे, माय क्यूट हसबैंड!
आज की इस पोस्ट में हमने आपको Happy Rose Day 2024 के बारे में जानकारी दी हैं। आप सबको आपका सच्चा प्रेमी मिले। Happy Rose Day!!