Jaipur News: जयपुर होटल में महिला से गैंगरेप, रील बनाने पैसा कमाने का झांसा देकर बुलाया, हाथ-पैर बांधकर दो दोस्तों ने किया रेप
Jaipur News: जयपुर होटल में महिला से गैंगरेप, रील बनाने पैसा कमाने का झांसा देकर बुलाया, हाथ-पैर बांधकर दो दोस्तों ने किया रेप
Jaipur News: जयपुर के एक होटल में दो दोस्तों द्वारा एक युवती से गैंगरेप करने का घिनौना मामला सामने आया है। इन आरोपियों ने रील बनाकर धन कमाने का बहाना बनाकर उसे बुलाया था। रील होटल में बनाने को कहकर ले गए | होटल पहुंचकर कुछ देर बाद युवती से छेड़छाड़ करने लगे | युवती के विरोध करने पर गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद हाथ पैर बांधकर दोनों ने युवती से दुष्कर्म किया | पीड़िता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जालूपुरा थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। इस मामले की जाँच को शहर के ACP (कोतवाली) नरेन्द्र कुमार कर रहे हैं।
जयपुर होटल में महिला से गैंगरेप – Jaipur News
पुलिस ने बताया, इस मामले में 30 साल की एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। युवती के अनुसार लगभग 2 साल पहले, उसकी एक व्यक्ति विवेक शर्मा से जयपुर में मुलाकात हुई थी । इस मुलाकात के दौरान, आरोपी ने उसे मोबाइल से छोटे-छोटे वीडियो बनाकर और रील तैयार करके इन्टरनेट पर डालकर पैसे कमाने का तरीका बताया था। इसके बाद विवेक शर्मा नियमित रूप से उससे संपर्क किया और बातचीत करता रहा। आरोप है कि 23 जुलाई को विवेक ने युवती को कॉल करके रील बनाने के बहाने से सिंधीकैम्प आने के लिए बुलाया।
घटना का समय और जगह- Jaipur News
आगे पुलिस ने बताया महिला के अनुसार “जिस दिन घटना घटी, उस दिन दोपहर के लगभग 2 बजे, युवती सिंधीकैम्प पहुंची। वहां पहले से ही विवेक शर्मा अपने दोस्त लोकेश शर्मा के साथ उसका इंतजार कर रहे थे । विवेक ने दोस्त के साथ मिलकर युवती से होटल में रील बनाने को कहा और उसे बाइक पर सवार किया और चांदपोल की तरफ अंदरी गलियों में एक होटल में ले गया। वहां पहुंचकर उसने उसे अपने मोबाइल में आईडी निकालने के लिए कहा। उसे आईडी दिखानी थी, जिससे वे होटल के अंदर जा सके और रील के लिए वीडियो बना सके। इसके बाद वे तीनों होटल के कमरे में चले गए |”
युवती का आरोप हैं की रूम में पहुंचकर कुछ देर के बाद दोनों ने युवती से छेड़खानी शुरू करदी । जब उसने इसके खिलाफ विरोध दिखाया और शोर मचाने की कोशिश की, तो उन्होंने उसके गले को दबाकर उसको मारने की धमकी दी। बाद में दोनों ने युवती के हाथ-पैर बाँधकर उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। किसीको इस घटना के बारे में बताने पर, जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से बचने के बाद घर पहुंचकर पीड़िता ने अपने परिवारजनों को इस घटना की आपबीती सुनाई। जिसके बाद, युवती ने परिजनों के साथ इस संबंध में जालूपुरा थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया हैं।
यह भी पढ़े :-
- Satna News: 10 साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाली लकड़ी, मैहर शारदा देवी मंदिर समिति के दो कर्मचारी गिरफ्तार
- जयपुर में स्कूल छात्रा से दोस्ती करके रेप : घुमाने के बहाने मिलने बुला किया किडनैप, होटल में नशीली ड्रिंक से बेहोश कर किया दुष्कर्म
- जयपुर में महिला वर्कर से रेप, रास्ते में दी थी लिफ्ट, सामान भूलने का बहाना बनाकर घर ले गया, जान से मारने की धमकी देकर लूट ली इज्जत