ऋतिक रोशन की एक्शन थ्रिलर फाइटर इस वक्त सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है।
Hrithik Roshan की फाइटर को लेकर फैंस मे क्रेज दिख रहा है, उसके हिसाब से ये मूवी इस साल की पहली हिंदी फिल्म ब्लॉकबस्टर बन सकती है।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर के चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस पर 27.38 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है।
Release के चौथे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए फाइटर ने धमाल मचा दिया है।
120 करोड़ के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ओपनिंग वीकेंड के बाद ऋतिक रोशन की फिल Fighter कुछ दिन के भीतर 150 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी।
इस फिल्म मे Hrithik Roshan लीड Acters मे और Deepika Padukon लीड Actress के रूप मे नजर आएंगी।
Fighter को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। नॉन हॉलिडे पर रिलीज हुई फिल्म 'फाइटर' के लिए पहला ही वीकेंड काफी अच्छा गया है।
Fighter फिल्म के Directer Sidharth Anand और लेखक रेमन chib है। ये फिल्म एक एक्शन फिल्म है।
फिल्म मे रितिक , दीपिका के अलावा अनिल कपूर, कारण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय है।