इंग्लैंड के Ollie Pope ने भारत के खिलाफ जड़ा शानदार शतक

इंग्लैंड के Ollie Pope ने उस वक़्त शतक लगाया, जब मुकाबले में उनकी टीम बिल्कुल बैकफुट पर जा चुकी थी

भारत के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पोप के शतक की मदद से खुद को फिर मुकाबले में लाकर खड़ा किया है

नंबर 3 पर बैटिंग के लिए उतरे ओली पोप एक एंड पर खड़े रहे और उन्होंने इंग्लैंड को मुश्किल से निकाला

Ollie Pope 208 गेंदों पर 148 रन बनाकर मैदान में डटे हुवे हैं

Ollie Pope के दूसरी तरफ़ Rehan Ahmed खड़े हैं जो उनका साथ निभा रहे हैं 

नंबर 7 पर उतरे बेन फोक्स (ben foakes) ने पोप का काफी देर साथ निभाया और दोनों ने छठे विकेट के लिए 112 (183 गेंद) रन जोड़े

आज मैच का तीसरा दिन है और तीसरा सेशन जारी है, जो कुछ ही देर में खत्म होने वाला है. अभी तक इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवा दिए हैं

कौन है Chiranjeevi? क्यू सम्मानित किया गया पद्म विभूषण अवॉर्ड से?