सना जावेद एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस है जो उर्दू टेलीविजन नाटकों में अपने काम करती हैं। हाल ही में 20 जनवरी 2024 को सना जावेद ने शोएब मालिकसे शादी की है जो पाकिस्तानी क्रिकेटर है।
सना जावेद का जन्म 25 मार्च 1993 को जेद्दा सऊदी अरब में हुआ था।सना जावेद की उम्र 31 साल है। इनका वेट 55kg है और हाइट 5 फुट 7 इंच है
सना जावेद की पहली शादी उमैर जसवाल से हुए थी जो एक पाकिस्तानी फिल्म और टेलीविजन अभिनेता, गायक और संगीत निर्माता है। सना और उमैर ने 20 अक्टूबर 2020 को कराची में सना के आवास पर शादी की थी।
अपनी पहली शादी के तलाक के बाद सना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से र 20 जनवरी 2024 को शादी कर ली। शोएब मलिक की ये तीसरी शादी है। दोनों की उम्र मे 11 साल का अंतर है।
Sana Javed को 2019 मे Lux Style Awards, 2020PISA Awards, और 2021People’s Choice Awards मिला है।
Sana Javedकई पाकिस्तानी Drama सीरियल में काम किया है। जिसमे रंजिश ही सही, मेरा पहला प्यार, ऐतराज, इंतजार और डंक जैसे ड्रामा सीरियल शामिल है।
Sana Javed अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है। सना ने शादी के बाद इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदल कर सना शोएब मालिक रख लिया है। इनके इंस्टाग्राम पर 84 लाख फोल्लोेवर्स है।
Sana Javed की Net Worth5 मिलियन डॉलर है। सना जावेद एक एपिसोड के एक लाख पाकिस्तानी रुपए लेती है।