Upcoming Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड की ये 4 धांसू बाइक्स 2024 में होंगी लॉन्च, Honda CB 350 और Jawa Perak को देंगी टक्कर

Upcoming Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड की ये 4 धांसू बाइक्स 2024 में होंगी लॉन्च, Honda CB 350 और Jawa Perak को देंगी टक्कर
Share this News to Your Friends

Upcoming Royal Enfield Bikes: भारत में टू व्हीलर बाइक बनाने वाली कई कंपनी है। इन्हीं में एक रॉयल एनफील्ड कंपनी है। ये कम्पनी 300 सीसी से अधिक के इंजन बाइक का निर्माण करती है। आपको बता दे की रॉयल एनफील्ड कंपनी साल 2024 में भारतीय बाजार में अपनी नई टू व्हीलर बाइक को पेश कर सकती है। 

जिसमे कम्पनी हंटर 450, शॉटगन 650, क्लासिक बॉबर 350 और स्क्रैम्बलर 650 जैसी बाइक को लॉन्च कर सकती है। आज आपको इस पोस्ट में हम “Upcoming Royal Enfield Bikes” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

Upcoming Royal Enfield Bikes 2024

2024 की Upcoming Royal Enfield Bikes की जानकारी नीचे दी गई हैं। इसके साथ ही इन बाइक्स के स्पेसीफिकेशन के बारे में आप टेबल में जान सकते हैं। 

1. Royal Enfield Shotgun 650 

रॉयल एनफील्ड कम्पनी ने अपनी शॉटगन 650 मॉडल बाइक (Upcoming Royal Enfield Bikes) से पर्दा उठा दिया है। इसकी कीमत की अभी कोई जानकारी नहीं है। रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकल शॉटगवन 650 बॉबर स्टाइल की है।  शॉटगन 650 में 648 सीसी का पैरेलल ट्विन 4 स्ट्रोक का इंजन लगा है। ये इंजन 46.3 एचपी की मैक्सिमम पावर और 52.3 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 

Upcoming Royal Enfield Bikes

कम्पनी इस बाइक में 22 kmpl रेंज का दावा करती है।  इस मोटरसाइकल में 6 स्पीड गियरबॉक्स लगा है। शॉटगन 650 मोटरसाइकल में 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है। कंपनी ने इस बाइक को 4 कलर ऑप्शन में पेश किया है। जिसमे स्टेंसिल वाइट, ग्रीन ड्रिल, प्लाज्मा ब्लू और शीटमेटल ग्रे जैसे कलर शामिल है। बाकि जानकारी आप निचे टेबल में देख सकते है। 

ParameterSpecification
Engine648cc Parallel Twin 4-Stroke SOHC Air-Cooled
Maximum Power46.3 HP
Peak Torque52.3 Newton Meters
Gearbox6-Speed
Certified Mileage RangeUp to 22 kmpl
StyleBomber Style
DimensionsLength: 2170 mm, Width: 820 mm, Height: 1105 mm
Wheelbase1465 mm
Ground Clearance140 mm
Seat Height795 mm
Weight240 kg
Fuel Tank Capacity13.8 liters
Front Wheel18 inches
Rear Wheel19 inches
Front Brake320 mm Disc
Rear Brake300 mm Disc
Additional FeaturesRound LED Headlamp, Trip Navigation Pod, Flat Handlebar, Mid-Set Footpegs, USD Front Forks, Twin Shock Rear Absorber, Dual-Channel ABS
Color OptionsStenciled White, Plasma Blue, Green Dril, Sheetmetal Grey
Upcoming Royal Enfield Bikes 2024

2. Royal Enfield Hunter 450

नई रोडस्टर बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 450 (Upcoming Royal Enfield Bikes) को कम्पनी नवंबर 2024 में लॉन्च करने वाली है। कम्पनी ने बाइक के बेस मॉडल की कीमत 262000 रुपये से शुरू की है। और इसके टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत 275000 रुपये हो सकती है। ये बाइक मार्केट में मौजूद ट्रायम्फ कंपनी की स्पीड 400 का मुकाबला करेगी। 

Upcoming Royal Enfield Bikes

इस बाइक में टॉप स्पीड170 किमी प्रति घंटा है। और यह 15 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। हंटर 450 में 450 सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर लगा है। जो 40 बीएचपी और 45 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसमें आपको 5 गियर बॉक्स दिया गया है। 

हंटर 450 में 805 MM की शीट दी गयी है। ये बाइक आपको 25 kmpl का माइलेज देगी। भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड बाइक को 4 कलर में पेश किया है। जिसमे सफेद रंग, काला रंग, नीला रंग और लाल रंग शामिल है। 

FeatureDetails
Bike ModelRoyal Enfield Hunter 450
Launch DateNovember 2024
Base Model Price₹262,000
Top Model On-Road PriceExpected to be ₹275,000
Market CompetitionCompeting with Triumph Speed 400
Top Speed170 km/h
Acceleration (0-100 km/h)15 seconds
Engine450cc Liquid-Cooled, Single Cylinder
Power40 bhp
Torque45 Nm
Transmission5-speed gearbox
Seat Height805 mm
Mileage25 kmpl
Color OptionsWhite, Black, Blue, Red
ABS SystemYes
Digital SpeedometerYes
Bluetooth ConnectionYes
Google Maps NavigationYes
Dual Disc BrakesYes
Front Suspension41mm Fork, 130mm Travel Suspension
Tire Size17/19 inch Block Pattern Tubeless Tire
Alloy WheelsYes
Fuel Indicator and MaintenanceYes
Upcoming Royal Enfield Bikes 2024

3. Royal Enfield Scrambler 650

Royal Enfield Scrambler 650 की लॉन्च डेट की बात करें तो इस बाइक को नवंबर में लॉन्च करने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार इस बाइक की कीमत 3.50 लाख रुपये तक रखी गयी है। इस बाइक की टेस्टिंग के दौरान सामने आया की स्क्रैम्बलर 650 मॉडल काफी हद तक यूके में देखे गुए मॉडल के जैसा ही है। 

Upcoming Royal Enfield Bikes

इस बाइक में 648 cc का पैरलल ट्विन सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 47bhp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन का ही इस्तेमाल किया। 

FeatureDetails
Launch DateExpected in November
PriceUp to ₹3.50 lakhs
Engine648cc Parallel Twin Cylinder, Fuel-Injected
Power47bhp
Peak Torque52Nm
DesignUpside-Down Triangle Design
Retro ThemeTire-Drop, Wire-Spoke Wheels, Round Lights
ExhaustSingle Upswept Exhaust
ABSDual Channel ABS
Electric StartAvailable
Instrument ConsoleTwin-Pod Instrument Console
Upcoming Royal Enfield Bikes 2024

4. Royal Enfield Classic Bobber 350

कंपनी बाजार में अपनी एक नई क्लासिक बॉबर 350 बाइक मॉडल को मार्च 2024 में लॉन्च करने वाली है। जिसकी भारतीय बाजार में कीमत 2,00,000 से लेकर 2,10,000 रखी है। इस बाइक में 349cc जे सीरीज़ सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 20.2 PS की पावर और 27 Nm का टॉर्क पैदा करता है। 

Upcoming Royal Enfield Bikes
FeatureSpecification
Engine349cc Single Cylinder J-Series Engine
Power20.2 PS
Torque27 Nm
Transmission5-Speed Gearbox
HardwareTelescopic Front Forks, Dual Disc Brakes (Front and Rear), Dual Rear Shock Absorbers, Spoke Wheels with Road Tyres
Price Range₹2,00,000 to ₹2,10,000
CompetitionRoyal Enfield Meteor 350, Honda CB 350, Jawa Perak
Fuel Capacity13 Liters
Mileage32 km/liter
Kerb Weight195 kilograms
Seat Height805 mm
Ground Clearance170 mm
Overall Length2145 mm
Digital SpeedometerYes
Analog Fuel GaugeYes
Digital Fuel GaugeYes
Upcoming Royal Enfield Bikes 2024

इसके हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर और रोड टायर के साथ स्पोक व्हील शामिल हैं। बाजार में इस बाइक की टक्कर रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350, होंडा सीबी 350 और जावा पेराक से होने वाली है। बाइक में 13 लीटर्स की फ़्यूल कैपेसिटी है। ये बाइक 32 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने वाली है।

यह भी पढ़ें:- Honda PCX 125: हौंडा लेकर आ रहा अपना पहला हाइब्रिड स्कूटर, 2024 में इस दिन होगा लांच

आशा करते है की आपको “Upcoming Royal Enfield Bikes” के बारे में दी गयी पूरी जानकारी पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *