तेलुगु स्टार नागार्जुन की फिल्म Naa Saami Ranga 14 जनवरी 2024 को रिलीज़ हुई।
नया सामी रंग एक तेलेगु भाषा की मूवी है जो की एक्शन और ड्रामा से भरपूर है।
मूवी देखने के लिए सिनेमा घरों मे काफी भीड़ लग रही है, फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इसके लेखक जोसी है, अगर बात करे इसके डायरेक्टर की तो इस फिल्म के डायरेक्टर विजय बिन्नी है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो पूरी फिल्म किश्तय्या और उसकी गर्लफ्रेंड के आस-पास घूमती है।
Naa Saami Ranga का ट्रैलर 9 January 2024 को रिलीज हुआ जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया।
40 करोड़ की बजट मे तैयार हुए इसस फिल्म को वर्ल्ड वाइड लगभग 1050 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया हैं।
इस फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया हैं जो की अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है।
नागार्जुन की Naa Saami Ranga फिल्म Porinju Mariam Jose का रीमेक हैं जो एक मलयालम फिल्म हैं।
more details