Who is Narmata Seth? 

Namrata Sheth एक फेमश अभिनेत्री और मॉडल है। नर्मता का जन्म 1999 में मुंबई में हुआ था। ये हिन्दू परिवार से सबंध रखती है

Award

नर्मता को एक ख़िताब भी मिला है जिसका नाम “मिस क्लीन एंड क्लियर टाइम्स फ्रेश फेस” है । जो उनको सुशांत सिंह राजपूत के द्वारा मिला था ।

Education

निर्माता सेठ ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा जमनाबाई नर्सरी स्कूल मुंबई से की। इसके बाद सेंट जेवियर्स कॉलिज में अड्मिशन लिया और जहां से उन्होंने अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी की ।

Guilty Minds

पहले इन्होंने Guilty Minds सीरीज में काम किया था और फेमश हो गयी थी। अब वो आने वाली वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग में एक नए अवतार में दिखने वाली है। इस सीरीज में वो रवीना टंडन के साथ नजर आएगी ।

work with Raveena

Karmma Calling थ्रिलर सीरीज है। जो अमीर कोटरी परिवार के इर्द गिर्द घूमती है। इसमें रवीना का रोल बहुत बेहतरीन दिया है। उनके साथ नर्मता का रोल दिया गया है।

Career

नर्मता को शुरू से ही मॉडलिंग का बहुत शोक है। इसलिए उन्होंने अपना करियर मॉडलिंग और सीरियल में ही बना लिया।

Namrata Sheth Dating Rumors 

बताया जा रहा है की इस सीरीज की सूटिंग वरुण और नम्रता के बीच में बहुत अच्छी दोस्ती हो गई है। वो दोनों एक दूसरे के बहुत करीब आते हुए देखे गए हैं क्योंकि सीरीज में दोनों एक दूसरे के लवर है।