अपनी नई वेब सीरीज Karmma Calling मे नजर आएंगी रवीना टंडन
Karma Calling एक थ्रिलर सस्पेंस सीरीज है जिसमे रवीना का बोल्ड लुक देखने को मिलेगा।।
इसमे रवीना आरबों की मालकिन इंद्राणी कोठारी के किरदार मे नजर आने वाली है जो की परिवार के साथ शान शौकत से रहती है,
नम्रता सेठ कर्मा तलवार नाम की लड़की का किरदार निभा रही है जो रवीना के परिवार से बदला लेने आई है।
Karmma Calling 26 January 2024 को Disnep Plus Hotstar पर Release होने वाली है।
Star Cast मे रवीना टंडन के अलावा नम्रता सेठ, वरुण सूद , विक्रमाजीत , विराफ़ पटेल ,रोहित रॉय और एमी एला शामिल है।
कर्मा कॉलिंग वेब सीरीज अमेरिकी सीरीज रीवेन्ज 'पर आधारित है जिसमे पावर पैसा और अमीरों की दुनियाँ के बारे मे दिखाया गया है।
more details