Rahul Dravid के साथ रोहित शर्मा को बताया मोहम्मद कैफ ने विश्व कप में मिली हार का जिम्मेदार 

Rahul Dravid के साथ रोहित शर्मा को बताया मोहम्मद कैफ ने विश्व कप में मिली हार का जिम्मेदार 
Share this News to Your Friends

Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाडी है। जो अब भारतीय टीम के हेड कोच है। आपको बता दे कि वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया था। लेकिन राहुल द्रविड़ और  रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम को फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब पूर्व गेंदबाज मोहम्मद कैफ ने फाइनल की पिच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

दिग्गज ने बताया कि उन्होंने पिच का रंग बदलते देखा था। इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को विश्व कप में मिली हार का जिम्मेदार ठहराया है। आज की इस पोस्ट में हम आपको “Rahul Dravid” के बारे में जानकरी देने वाले है। 

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ भारतीय के मशहूर क्रिकेटर है। जिनका पूरा नाम राहुल शरद द्रविड़ है। राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ। बारह वर्ष की छोटी सी उम्र में ही अपना करियर क्रिकेट में बनना शुरू कर दिया था। इन्होने घरेलु क्रिकेट खेलना शुरू किया और “अंडर 15”, “अंडर 17” और “अंडर 19” कर्नाटक राज्य से खेला। 

Source: Printrest

Rahul Dravid Age

राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 में हुआ था। इनकी उम्र साल है। और इनकी हाइट 5 फुट 11 इंच है। राहुल का वेट 75 किलोग्राम है। आँखों का रंग काला है। और बालो का रंग भी काला है। 

Rahul Dravid Education

राहुल द्रविड़ की शिक्षा की बात करे तो राहुल द्रविड़ ने अपनी बेसिक शिक्षा अपने होम ग्राउंड से प्राप्त की हैं। और कॉमर्स के पढ़ाई के लिए कर्नाटक के सेट जॉब कॉलेज से डिग्री प्राप्त की थी। 

Rahul Dravid Birthday

राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 में हुआ था। क्रिकेटर अपना बर्थडे हर साल 11 जनवरी को सेलिब्रेट करते है। 

Rahul Dravid Family

राहुल द्रविड़ का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम शरद द्रविड़ है। जो एक जैम और अचार बनाने वाले कंपनी में काम करते थे। जिस वजह से उन्हें प्यार से “जैमी” भी बुलाया जाता था। इनकी माँ पुष्पा द्रविड़ बंगलोर में स्थापित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर थीं। राहुल की वाइफ पेंढारकर है। इनके 2 बेटे है समित और अन्वय। 

Rahul Dravid Stats

StatisticTest MatchesODIsT20Is
Matches Played1643441
Runs13,28810,88931
Batting Average52.3139.1631.00
Centuries36120
Half-Centuries63830
Highest Score27015331
Catches Taken2101961
Wickets Taken140
Bowling Average39.0039.25
Five-Wicket Hauls00
Best Bowling1/91/29

Rahul Dravid Wife

Source: Zee News

राहुल द्रविड़ की वाइफ का नाम विजेता पेंढारकर है। विजेता पेंढारकर और राहुल द्रविड़ की शादी 4 मई साल 2003 में हुई थी। दोनों की लव स्टोरी की बात करे तो द्रविड़ का परिवार बेंगलोर में रहता था। और विजेता पेंढारकर का परिवार भी वहां शिफ्ट हो गया था। यहीं से उनके व द्रविड़ के परिवार में नजदीकियां बढ़ीं। यहीं से राहुल द्रविड़ और विजेता पेंढारकर की मुलाकात हुई थी। 

इस मुलाकात के बाद ही धीरे धीरे दोनों बचपन से ही दोस्त बन गए। कुछ वक्त के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इसी बीच एक दिन राहुल ने विजेता को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। उन्होंने शादी के लिए हां कर दी। और दोनों के दो लड़के है। 

Rahul Dravid Jersey Number

राहुल द्रविड़ अपने करियर के शुरुआती दिनों में 5 नंबर की टी शर्ट पहनते थे। लेकिन शादी के बाद उन्होंने नंबर बदलकर 19 कर लिया था। 

Rahul Dravid Son

Rahul Dravid
Source: Indianews

राहुल द्रविड़ के दो लड़के है। साल 2005 में पहले बेटे समित का जन्म हुआ था। इसके बाद 2009 में उनके दूसरे बेटे अन्वय का जन्म हुआ। 

Rahul Dravid Net Worth

अब बात करते है राहुल द्रविड़ की कुल नेटवर्थ के बारे में सूत्रों के अनुसार राहुल द्रविड़ की कुल नेटवर्थ 40 मिलियन डॉलर यानि 320 करोड़ रूपये है।

Virat Kohli Rahul Dravid

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच डॉमिनिका के विंडसर पार्क में खेला गया। पहले ये साल 2011 में खेला गया था। तब राहुल द्रविड़ अपने करियर के आखिरी दौर में थे। जबकि विराट कोहली ने इस टेस्ट सीरीज के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। विराट और द्रविड़ दोनों ने कहा है की  उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इस तरह से इस मैदान पर 10 साल बाद आएंगे। द्रविड़ टीम के हेड कोच है। और विराट 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके है। 

Read More:- ऐसा क्या हुआ कि Malaika Arora का किरण खेर ने बनाया मजाक

Rahul Dravid 286 Balls 1 Run

Rahul Dravid Wtc Final

प्रेस कॉंफ्रेंस में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने WTC 2023 Final पर अपनी बात कहते हुए कहा की हम आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीते इसलिए ये नहीं कहा जा सकता कि हमने पिछले कुछ सालों में अच्छी क्रिकेट नहीं खेली। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल को लेकर बयान दिया है।

Sports Career of Rahul Dravid

YearEventAchievement
1996Test DebutMade his Test debut against England in Lord’s, scoring 95 runs in the first innings
1996ODI DebutMade his ODI debut against Sri Lanka, scoring 3 runs
1996Test Series Against EnglandScored his maiden Test century (148 runs) in the second Test match at The Oval
1999ICC Cricket World CupPlayed a crucial role in India’s journey to the Super Six stage, scoring 461 runs in the tournament
2001Border-Gavaskar TrophyNamed Player of the Series for his outstanding performance against Australia, scoring 619 runs in three Tests
2002ICC Champions TrophyPlayed a vital role in India’s victory, scoring 222 runs in the tournament
2003ICC Cricket World CupWas India’s leading run-scorer in the tournament, scoring 318 runs
2004India’s Tour of PakistanScored a career-best 270 runs in the first Test match at Rawalpindi
2005ICC Super SeriesPlayed a pivotal role in India’s victory against Australia, scoring 314 runs in three Tests
2007ICC Cricket World CupScored 461 runs in the tournament, being one of India’s top scorers
2011ICC Cricket World CupWas part of the World Cup-winning Indian team, contributing crucial runs throughout the tournament
2011Retirement from ODI CricketAnnounced his retirement from One Day International cricket after the World Cup
2012Retirement from International CricketAnnounced retirement from international cricket, leaving behind a remarkable legacy
2016Induction into ICC Hall of FameRecognized for his outstanding contributions to cricket, inducted into the ICC Hall of Fame

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Rahul Dravid” के बारे में जानकरी दी है। आशा है की आपको पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *