(1) Carryminati, देश के Famous और चर्चित Youtuber, Steamer और Raper है। ‘कैरीमिनाटी’ का असली नाम अजय नागर हैं।
(2) 2024 में Carryminati की उम्र 24 साल की हैं और इनके Youtube Channel पर 41. 2 मिलियन सबस्क्राइबर्स हैं।
(3) Carryminati ने 2016 तक दिल्ली के पब्लिक स्कूल और फ़रीदाबाद में पढ़ाई की तब उन्होंने अपने यूट्यूब करियर को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल छोड़ दिया ।
(4) Carryminati की मंथली इनकम की बात करें वह अपने Youtube की मदद से हर महीने 25-30 लाख रुपये कमाते हैं।
(5) Carryminati की Net Worth की बात करें तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 29 करोड़ रुपये आंकी गई है।
(6) मई 2020 में “YOUTUBE VS TIK TOK: THE END” शीर्षक वाले उनके रोस्ट वीडियो ने यूट्यूब पर विवाद पैदा कर दिया जिसकी वजह से यूट्यूब को वीडियो डिलीट करना पड़ा ।
(7) Carryminati की अभी शादी नहीं हुई हैं ।
(8) अफ़वाह हैं कि प्रीत रावत carryminati की पहली girlfriend है। अफवाहों की माने तो अवनीत कौर का नाम carryminati की दूसरी girlfriend रूप में सामने आ रहा हैं ।